पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय के सामने जदयू के संविधान का हवन किया. नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के समर्थन का युवा राष्ट्रीय जनता दल विरोध कर रहा है. युवा राष्ट्रीय जनता दल के विरोध को जनता दल यूनाइटेड ने हताशा करार दिया है.
जदयू नेता जियाउद्दीन खान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रीय जनता दल जदयू के प्रदेश कार्यालय के सामने संविधान को जलाकर अपनी हताशा का परिचय दे रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5369203_132_5369203_1576305345387.png)
JDU का RJD पर तंज
जदयू नेता ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने 15 साल के काम को याद करना चाहिए कि वो किस संविधान के तहत बिहार को चला रहे थे और कैसी स्थिति बन गई थी. उन्होंने कहा कि बिहार में आज नीतीश कुमार पूरे समाज को एक साथ जोड़ कर चल रहे हैं और बिहार का विकास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झमाझम बारिश से बिहार में बढ़ी ठंड, पारा सामान्य से नीचे लुढ़का
RJD पूरी तरह से हताश- JDU
इधर, जदयू विधायक उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद नेताओं के पास अब कुछ बचा नहीं है, वो पूरी तरह हताश और निराश हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजद को पता है कि 2020 में होने वाले चुनाव में उनका पूरी तरह सफाया होने वाला है, इसीलिए वो घबरा गये हैं. वो इस तरीके का काम कर अपने हताशा का परिचय दे रहे हैं.