पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बिहार के मुंगेर के शहीदों का जिक्र किया है. साथ ही सिवान की भी चर्चा की. जेडीयू के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि बिहार के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है और मन की बात कार्यक्रम में हर बार बिहार की किसी न किसी रूप में चर्चा करते रहे हैं, जो मनोबल बढ़ाने वाला है. बिहार के विकास पर भी उनकी नजर है और एनडीए के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है.
प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में बिहार के दो जगह की चर्चा की, जहां मुंगेर के शहीदों का याद दिलाने के लिए तारीफ की, तो वहीं, प्रियंका को सिवान के जीरादई से डॉ. राजेंद्र प्रसाद के रहन-सहन को लेकर जिस प्रकार से जानकारी उपलब्ध कराई. उसकी तारीफ की है. प्रधानमंत्री पहले भी बिहार को लेकर मन की बात कार्यक्रम में चर्चा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं
'पीएम को बिहार से विशेष लगाव है. बिहार के पिछड़ेपन पर भी उनकी नजर है. प्रधानमंत्री के इस तरह से चर्चा करने से उत्साहवर्धन होता है. प्रधानमंत्री जानते हैं कि बिहार के विकास से ही देश का विकास होगा. एनडीए के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है': महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री