पटना: प्रदेश में विकास कार्यो की गुणवत्ता को लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी सवाल खड़ा कर दिए हैं. इसको लेकर जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि उनके सभी आरोप गलत है. पथ निर्माण मंत्रालय तो बीजेपी के पास ही है.
अरविंद निषाद ने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण में किसी प्रकार का कोई अनियमितता नहीं हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लगाए आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें अगर ऐसा कुछ लगा तो, मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखनी चाहिए थी. उनके पत्र के लिखने की क्या मंशा है. यह तो वही बता सकते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पत्र पर बवाल
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग की जो सड़कें बन रही है पूरी पारदर्शिता के साथ बन रही है. केंद्र सरकार ने भी एजेंसियों को बिहार में बन रही सड़कों के मॉडल को लेकर लेकर कई दिशा निर्देश दिया है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल प्रदेश में बन रही सड़कों में खराब गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए सीएम को पत्र भेजा था. इस पत्र को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बयानबाजी शुरू हो गया है.