पटना: बिहार में आरजेडी (RJD) की सरकार में पशुपालन मंत्री रहे भोला राम तूफानी (Bhola Ram Toofani) को लेकर मंगलवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दिए गए बयान को लेकर जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने बुधवार को पलटवार करते हुए निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि महादलित समाज ( Mahadalit Samaj) से आने वाले तूफानी को हेलीकॉप्टर में चढ़ाने के बहाने फर्जी कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए.
ये भी पढ़ें: ललन सिंह का तेजस्वी पर निशाना, 'CM नीतीश को 9वीं पास दे रहे हैं रोजगार पर ज्ञान'
जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद में दलितों को ठगने का स्वभाव है. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता भोलाराम तूफानी बेहद सज्जन व्यक्ति थे. एक ईमानदार मंत्री को लालू प्रसाद ने चारा घोटाला के मामले में फंसा दिया.
''तूफानी को हेलीकप्टर पर घुमाने की कहानी तो लालू प्रसाद ने बता दी, लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे उन्होंने हेलीकॉप्टर पर घुमाने के बाद तूफानी से चारा घोटाले की फाइल पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. लालू प्रसाद ने यह नहीं बताया कि कैसे घोटालों की फाइल भोलाराम तूफानी के सामने आती गई और लालू प्रसाद अपनी मर्जी के मुताबिक उनसे साइन करवाते रहे.'' - ललन सिंह, जेडीयू अध्यक्ष
ये भी पढ़ें: बोले लालू यादव- इसी महीने गिर जाएगी नीतीश सरकार, बेईमानी से NDA ने जीता था चुनाव
बता दें कि लालू प्रसाद मंगलवार को आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर में वर्चुअली शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने एक संस्मरण सुनाते हुए बताया था कि कैसे वे पूर्व मंत्री भोलाराम तूफानी को हेलीकॉटर से पहली बार गांव भेजा था. जब तूफानी हेलीकॉप्टर पर पहली बार सवार हुए थे, तब गांव के लोग क्या कहते थे.
लालू के इसी बयान के बाद जेडीयू नेता ने निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, "तूफानी जी से फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लालू प्रसाद ने बिहार का खजाना लूटा और खुद के लिए बिहार व देश-विदेश में अथाह संपत्ति बनाई. उनकी साजिश व सदमा में भोला राम जी दिवंगत भी हो गए."
उन्होंने आगे कहा कि लालू ने तूफानी को बलि का बकरा बना दिया और चारा घोटाले में अभियुक्त बना दिया. ऐसे में लालू प्रसाद अपने बयानों से महादलितों का अपमान कर रहे हैं.