पटना: लंबे विवाद के बाद आखिरकार भारत को राफेल विमान मिलना शुरू हो गया है. राफेल को लेकर जहां पूरा देश मोदी सरकार की सराहना कर रहा है. वहीं, सहयोगी दल जेडीयू ने भी सरकार की तारीफ की है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि राफेल से भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ेगी और उपमहाद्वीप में शक्ति संतुलन भी भारत के पक्ष में होगा.
राजीव रंजन ने कहा कि सरकार ने राफेल खरीदकर विरोधियों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि 1987 से चौथे जनरेशन के वायु सेना विमानों को लेकर जो सूखा था, वह नरेंद्र मोदी सरकार के तार्किक फैसलों के कारण समाप्त हो गया है.
राफेल से सैन्य शक्ति में इजाफा
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राफेल के कारण भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा वायु सेना शक्ति वाला देश बना है. इससे सैनिकों के हौसले भी चौगुने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राफेल भारतीय वायु सेना के साथ जुड़ रहा है, वैसे-वैसे उपमहाद्वीप की ओर से शक्ति संतुलन पर खासा असर पड़ना तय है.