पटना: देश की राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक होने वाली है. इससे पहले जदयू के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में दिखाने की कोशिश की है. जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है '2024 देश मांगे नीतीश कुमार'.
नीतीश पीएम पद के उम्मीदवारः पोस्टर पर इस तरह का स्लोगन लिखकर यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री पद के असली उम्मीदवार हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन से पहले नीतीश को लेकर दवाब बनाने की कोशिश की है. बता दें कि इंडिया गठबंधन की अबतक तीन बैठक हुई है. हर बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की उम्मीद लगायी जाती रही.
इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं नीतीशः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था. इंडिया गठबंधन के सूत्रधार भी बने. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होती रही. हालांकि नीतीश कुमार लगातार इस बात से इंकार करते रहे. उनका कहना था कि वे सिर्फ भाजपा को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं, इसलिए सभी विपक्षी दल को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस बैकफुट परः बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है. जदयू के लोग काफी उत्साहित हैं. यही कारण है कि इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की चर्चा जोर पकड़ ली है. इंडिया गठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को होने वाली बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन समेत सभी प्रमुख नेताओं के आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः 'इंडिया गठबंधन का नीतीश करें नेतृत्व', कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बाद अब मुन्ना तिवारी ने भी की मांग
इसे भी पढ़ेंः I.N.D.I.A. में पड़ती 'गांठ' को खोलेंगे लालू, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए दूत बनकर घटक दलों की नाराजगी करेंगे दूर!
इसे भी पढ़ेंः तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत, इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने की मुहिम को झटका
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश के नेतृत्व में INDIA गठबंधन लड़े लोकसभा चुनाव', तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस विधायक ने की बड़ी मांग