पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार 22 दिसंबर को पार्टी के राजनीतिक सलाहकारों की बैठक हुई. कर्पूरी सभागार में आयोजित बैठक में पूरे बिहार के राजनीति सलाहकारों को आमंत्रित किया गया था. जदयू की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले राजनीतिक सलाहकारों की बैठक बुलाये जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में कयासबाजी का दौर जारी है. कुछ इसे लोकसभा चुनाव की तैयारी कह रहे हैं तो किसी को बड़े फैसले की सुगबुगाहट लग रहा है.
फीडबैक लिया जा रहाः जल संसाधन मंत्री संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में राजनीतिक सलाहकार की बैठक हो रही है. बैठक में जदयू के राजनीतिक सलाहकार से 2024 चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है. इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सांसदों के साथ भी बैठक की थी. पटना में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष लगातार विभिन्न मोर्चा के साथ बैठक कर रहे हैं.
जदयू में बैठकों का दौरः अभी हाल ही में महिला प्रकोष्ठ की भी बैठक हुई थी जिसमें आधी आबादी को साधने के लिए रणनीति बनाई गई है. पहली बार जदयू में ईसाई मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जदयू की ओर से बड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं. पिछले दिनों भीम संसद कार्यक्रम वेटरनरी कॉलेज मैदान पर आयोजित की गयी थी, जो काफी सफल रहा. अब 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर समारोह करने की तैयारी है. जिसमें अति पिछड़ा को साधने की कोशिश होगी.
लिये जा सकते हैं चौंकाने वाले फैसलेः जदयू के राजनीतिक सलाहकार की बैठक महत्वपूर्ण है. क्योंकि 29 दिसंबर को अब जदयू की राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. तो पार्टी की तरफ से तैयारी हो रही है. जदयू की तैयारी से साफ लग रहा है कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की भी तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में नीतीश कुमार को चौंकाने वाला फैसला ले लें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.
इसे भी पढ़ेंः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाये जा सकते हैं ललन सिंह! पढ़िये, कहां से और कैसे उठा यह 'धुआं'
इसे भी पढ़ेंः JDU में पहली बार ईसाई मिलन समारोह, क्रिसमस से पहले आयोजन कर मैसेज देने की कोशिश
इसे भी पढ़ेंः 26 दिसंबर को नीतीश कुमार ने बुलाई बिहार कैबिनेट की मीटिंग, हो सकता है साल का अंतिम बैठक