ETV Bharat / state

सुधाकर सिंह को लेकर JDU के तेवर तल्ख, बोले उपेंद्र कुशवाहा- खरमास बाद कार्रवाई नहीं हुई तो?... - etv news

बिहार में महागठबंधन की सरकार में लग रहा है कि सबकुछ छीक नहीं तव रहा है. जदयू और राजद के बीच तल्खी (Dispute Between JDU And RJD) बढ़ती जा रही है. राजद विधायक सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ तल्ख टिप्पणी कर रहे हैं. सुधाकर सिंह के बयान से जदयू खेमे में नाराजगी है. सुधाकर सिंह को लेकर जदयू ने 1 तरीके से अल्टीमेटम राष्ट्रीय जनता दल को दे दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:18 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को लेकर RJD पर बोला हमला

पटना: राजद विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) को लेकर जदयू और राजद के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उनके बयान से जदयू खेमे में नाराजगी है. जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड (JDU Parliamentary Board President) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता का कोई अपमान करें इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि सुधाकर सिंह लगातार जदयू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हमारे नेता के खिलाफ संसदीय टिप्पणी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'कुशवाहा जी 4 साल पहले आपने नीतीश को हटाने की जो नींव रखी थी.. वो जल्द पूरी होगी', सुधाकर का पलटवार

'सुधाकर सिंह के बारे में मैंने स्पष्ट कहा कि जिस तरह से उन्होंने शब्दो का प्रयोग किया, वो गलत है. सीएम नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. उनके बारे में गलत शब्द के प्रयोग से मैं आहत हूं. हम किसी भी तरह से ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकते. खरमास बीत जाने का इंतजार करिए. सब कुछ हो जाएगा. खरमास बाद शुभ होगा. मेरे बारे में जो खबरें चल रही हैं, वो गलत है. लोगों ने अफवाह फैला देते हैं. मैंने सुशील मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, ये परम्परा है, ये अच्छी परम्परा है. लेकिन जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे मुझे आपत्ति है.' - उपेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह पर साधा निशाना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने का मै विरोध करता हूं.14 जनवरी को मैं दही-चूड़ा का आयोजन कर रहा हूं. ये कोई समाजिक संगठन की तरफ से नहीं हो रहा है. मेरी तरफ से आयोजन हो रहा है. कई राजनीतिक लोग अलग-अलग संगठन में रहते हैं. राजनीतिक दलों में मुद्दों को उठाने में दिक्कत होती है. समाजिक संगठन में मुद्दों को उठाने आसानी होती है. राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठन में कोई मेल नहीं है. नीतीश कुमार के दल में अपनी पार्टी का विलय किया है. नीतीश कुमार समाजिक न्याय के बड़े नेता हैं. देश के सबसे बड़े नेता हैं. मैंने जो फैसला लिया था उसपर आज भी कायम हूं. लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

सुधाकर सिंह ने CM पर दिए थे अमर्यादित बयान : गौरतलब है कि सुधाकर सिंह ने एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षत्कार में कहा था कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ 2 महीने के लिए आए थे. उन्होंने पहले ही एग्रीमेंट किया था, कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे. मगर अब वो तेजस्वी यादव को सीएम बनने नहीं दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना शिखंडी से की. उन्होंने कहा था कि बिहार का इतिहास उन्हें हमेशा शिखंडी के रूप में याद करेगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह को लेकर RJD पर बोला हमला

पटना: राजद विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) को लेकर जदयू और राजद के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उनके बयान से जदयू खेमे में नाराजगी है. जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड (JDU Parliamentary Board President) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता का कोई अपमान करें इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि सुधाकर सिंह लगातार जदयू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हमारे नेता के खिलाफ संसदीय टिप्पणी भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'कुशवाहा जी 4 साल पहले आपने नीतीश को हटाने की जो नींव रखी थी.. वो जल्द पूरी होगी', सुधाकर का पलटवार

'सुधाकर सिंह के बारे में मैंने स्पष्ट कहा कि जिस तरह से उन्होंने शब्दो का प्रयोग किया, वो गलत है. सीएम नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. उनके बारे में गलत शब्द के प्रयोग से मैं आहत हूं. हम किसी भी तरह से ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकते. खरमास बीत जाने का इंतजार करिए. सब कुछ हो जाएगा. खरमास बाद शुभ होगा. मेरे बारे में जो खबरें चल रही हैं, वो गलत है. लोगों ने अफवाह फैला देते हैं. मैंने सुशील मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, ये परम्परा है, ये अच्छी परम्परा है. लेकिन जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे मुझे आपत्ति है.' - उपेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह पर साधा निशाना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने का मै विरोध करता हूं.14 जनवरी को मैं दही-चूड़ा का आयोजन कर रहा हूं. ये कोई समाजिक संगठन की तरफ से नहीं हो रहा है. मेरी तरफ से आयोजन हो रहा है. कई राजनीतिक लोग अलग-अलग संगठन में रहते हैं. राजनीतिक दलों में मुद्दों को उठाने में दिक्कत होती है. समाजिक संगठन में मुद्दों को उठाने आसानी होती है. राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठन में कोई मेल नहीं है. नीतीश कुमार के दल में अपनी पार्टी का विलय किया है. नीतीश कुमार समाजिक न्याय के बड़े नेता हैं. देश के सबसे बड़े नेता हैं. मैंने जो फैसला लिया था उसपर आज भी कायम हूं. लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

सुधाकर सिंह ने CM पर दिए थे अमर्यादित बयान : गौरतलब है कि सुधाकर सिंह ने एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षत्कार में कहा था कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ 2 महीने के लिए आए थे. उन्होंने पहले ही एग्रीमेंट किया था, कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे. मगर अब वो तेजस्वी यादव को सीएम बनने नहीं दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना शिखंडी से की. उन्होंने कहा था कि बिहार का इतिहास उन्हें हमेशा शिखंडी के रूप में याद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.