पटना: राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष का संगठात्मक चुनाव संपन्न हुआ. जेडीयू निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार ने नामांकन के प्रकिया के बाद इस चुनाव को संपन्न कराया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रशांत कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला से किया स्वागत
अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान प्रशांत के अध्यक्ष बनने पर जेडीयू के कुछ कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिली. निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का विस्तार कर सरकार की उपलब्धियां को लोगों तक पहुंचाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
आगामी विधान सभा चुनाव के लिए जुट जांए कार्यकर्ता- निर्वाचन पर्यवेक्षक
वहीं, इस दौरान जेडीयू के निर्वाचन पर्यवेक्षक मिथलेश कुमार ने निर्वाचित जदयू प्रखंड अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को जनता तक पहुंचाने में जुट जांए. गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे बयार बहने लगी है. सदस्यता अभियान के इस कड़ी और इसकी दूसरी कड़ी को रूप में रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में बड़ी सी लगी हुई होर्डिंग को देखा जा रहा है.