ETV Bharat / state

सवाल सुन नाराज हो गए JDU अध्यक्ष ललन सिंह, सुनिए पत्रकारों से क्या कह दिया - Lalan Singh statement on National Council meeting

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 3 साल में क्या-क्या करेंगे, वह अभी ही बता दें. अभी तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. बता दें कि पटना में 28 और 29 अगस्त को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

JDU National Council meeting
JDU National Council meeting
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:34 AM IST

पटना: दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Executive) की बैठक के बाद अब पटना में 28 और 29 अगस्त को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) होने जा रही है. इस बैठक को लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं के साथ मंथन किया. इस बैठक के बाद ललन सिंह मीडिया से बात करते हुए झल्ला गए.

यह भी पढ़ें - सवाल पूछते ही झल्लाए RCP सिंह, कहा- ज्यादा काबिल मत बनिए

ललन सिंह ने मीडिया के सवाल पर झल्लाते हुए कहा कि हम 3 साल में क्या-क्या करेंगे, वह अभी ही बता दें. अभी तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. वहीं जातीय जनगणना पर उन्होंने एक बार फिर से कहा कि हम लोगों की यह मांग है और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई है. अब प्रधानमंत्री को फैसला लेना है. वहीं, पार्टी में अनुशासन के सवाल पर ललन सिंह ने चुप्पी साध ली.

देखें वीडियो

गोपाल मंडल के बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से कार्रवाई की मांग हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष शो-कॉज भी किया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई कदम उठाया नहीं गया है. अब ललन सिंह भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बता दें कि एक बार फिर से राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा अब तक नहीं मिला है. जदयू के लिए यूपी चुनाव के साथ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव महत्वपूर्ण हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव लड़ने का फैसला हो चुका है. अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उस पर मुहर लगेगी और आगे कैसे चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति तैयार होगी.

बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जदयू के नेता जुटेंगे. 28 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक होगी और राष्ट्रीय परिषद के एजेंडे पर चर्चा होगी. 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें करीब 200 से अधिक सदस्य शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विशेष रूप से आमंत्रित होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.

यह भी पढ़ें - बोले JDU सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले

पटना: दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Executive) की बैठक के बाद अब पटना में 28 और 29 अगस्त को जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council Meeting) होने जा रही है. इस बैठक को लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य नेताओं के साथ मंथन किया. इस बैठक के बाद ललन सिंह मीडिया से बात करते हुए झल्ला गए.

यह भी पढ़ें - सवाल पूछते ही झल्लाए RCP सिंह, कहा- ज्यादा काबिल मत बनिए

ललन सिंह ने मीडिया के सवाल पर झल्लाते हुए कहा कि हम 3 साल में क्या-क्या करेंगे, वह अभी ही बता दें. अभी तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. वहीं जातीय जनगणना पर उन्होंने एक बार फिर से कहा कि हम लोगों की यह मांग है और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई है. अब प्रधानमंत्री को फैसला लेना है. वहीं, पार्टी में अनुशासन के सवाल पर ललन सिंह ने चुप्पी साध ली.

देखें वीडियो

गोपाल मंडल के बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से कार्रवाई की मांग हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष शो-कॉज भी किया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई कदम उठाया नहीं गया है. अब ललन सिंह भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बता दें कि एक बार फिर से राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बड़े फैसले हो सकते हैं. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा अब तक नहीं मिला है. जदयू के लिए यूपी चुनाव के साथ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव महत्वपूर्ण हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव लड़ने का फैसला हो चुका है. अब राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उस पर मुहर लगेगी और आगे कैसे चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति तैयार होगी.

बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर से जदयू के नेता जुटेंगे. 28 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों की बैठक होगी और राष्ट्रीय परिषद के एजेंडे पर चर्चा होगी. 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें करीब 200 से अधिक सदस्य शामिल होंगे. मुख्यमंत्री विशेष रूप से आमंत्रित होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.

यह भी पढ़ें - बोले JDU सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.