पटना: विधानसभा चुनाव और सरकार बनने के बाद जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक 27 दिसंबर को को होने जा रही है. 26 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के साथ संगठन के विस्तार को लेकर भी मंथन होगा. पटना के जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में यह बैठक होगी. इसमें देशभर के पार्टी के अधिकारी शामिल होंगे.
विधानसभा चुनाव और रिजल्ट के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में सरकार बनी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. जेडीयू तीसरी नंबर की पार्टी बन गई है और सीटों की संख्या भी कम हो गई है. ऐसे में सभी परिस्थितियों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मंथन करेंगे.
पार्टी के विस्तार पर होगी चर्चा
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में देशभर के पार्टी के पदाधिकारी चर्चा करेंगे. जदयू के अन्य राज्यों में क्या स्थिति है. उस पर भी चर्चा होगी. बंगाल चुनाव के साथ अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार पर भी रणनीति तैयार होगी.
दो दिवसीय बैठक
दो दिवसीय बैठक में है 26 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम भी अब तक बनाई नहीं गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नहीं टीम की घोषणा भी हो सकती है.