ETV Bharat / state

बोले आरसीपी सिंह- नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटरों की करते हैं परवाह

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:45 PM IST

राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने वर्चुअल सम्मेलन के दौरान कहा कि नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटरों की परवाह करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा समावेशी विकास की विचारधारा है.

patna
राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का वर्चुअल सम्मेलन चल रहा है. गुरुवार को इसका छठा दिन था. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम ने 16 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव और राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश सिंह के नेतृत्व में चारों टीमों ने नीतीश सरकार के कार्यों की चर्चा की और कहा कि जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही मौका देगी.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास
गोरिया कोठी, महाराजगंज, एकमा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्रों के जनता दलयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर जनता जदयू चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो वादा किया, उसे 100% जमीन पर उतारा. बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से बिहार के ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास हुआ.

उपज का उचित मूल्य
कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है. ललन सिंह ने कहा कि कानून का राज स्थापित होने के बाद छपरा और सिवान का आतंक आज तिहाड़ जेल में बंद है. ललन सिंह के साथ मंत्री महेश्वर हजारी मंत्री मदन सैनी पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण ने भी संबोधित किया. बिहारीगंज, सिंहेश्वर, खजौली और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जननेता चौधरी चरण सिंह कहा करते थे, जिस पार्टी का नेता अच्छा होगा. उसी का शासन अच्छा होगा.

मुख्यमंत्री बनने का सपना
नीतीश कुमार ने पिछले 15 वर्षों में अपने दूरदर्शिता पूर्ण नेतृत्व के जरिए इस बात को सच साबित किया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि बेहतर शासन के लिए बेहतर नीतियां होनी चाहिए और बेहतर नीतियों के निर्माण के लिए ज्ञान और सूझ-बूझ की जरूरत है. आम लोग मैट्रिक पास के बिना सिपाही तक नहीं बन सकते हैं. लेकिन कुछ लोग मैट्रिक पास के बिना मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.

बिहार की समृद्धि के लिए काम
विजेंद्र यादव ने ,कहा कि बिहार के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसे अनपढ़ नेताओं के हाथों बिहार को अपमानित होने नहीं देंगे. चमन को सींचने में कुछ पंखुड़ियां झड़ गई होगी. यही इल्जाम मुझ पर है. दूसरी ओर जिसने इस चमन को लूटा रौंदा, उसका पुत्र रहनुमा बनने का प्रयास कर रहा है. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार की समृद्धि के लिए काम किया. अपने सगे संबंधियों के लिए नहीं.

क्या कहते हैं संसाधन मंत्री
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जयनगर वियर को बराज में परिवर्तित करने के लिए 406 करोड़ की योजना तैयार हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयनगर के दौरे के दौरान बराज में परिवर्तित करने की घोषणा की थी. इससे मधुबनी जिले के हरलाखी, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली, लदनिया , बाबूबरही के 4400 हेक्टेयर के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और कमला बलान से बाढ़ से भी सुरक्षा मिलेगी.

दो लोग करंट के शिकार
संजय झा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुच्छ राजनीतिक करके सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर बिना मास्क की भीड़ जुटाकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. उनके द्वारा जुटाई गई भीड़ में दो लोग करंट के शिकार हो गए हैं. जिनमें से एक की मृत्यु भी हो गई है. मदद करने के बजाय वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग गये. मैं इस तरह की राजनीति का भर्त्सना करता हूं.

समावेशी विकास की विचारधारा
गोपालगंज के भोरे, हथुआ और सिवान के जीरादेइ और बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वोट की नहीं वोटरों की परवाह करते हैं. हमेशा मुख्यधारा में पीछे रह गए लोगों को विशेष अवसर देने की कोशिश की है. उनकी विचारधारा समावेशी विकास की विचारधारा है. बिहार जो कभी ज्ञान और सत्ता दोनों का केंद्र रहा है, उनके नेतृत्व में आज फिर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर रहा है.

अध्यक्ष बनाने का निर्देश
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है. जिसमें 9215 बच्चे पढ़ते हैं. 15 साल पहले लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करते थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बात करें तो प्रतिमाह मात्र 39 मरीज जाते थे. आज उनकी संख्या 12 से 13000 के बीच है. आरसीपी सिंह ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप बनने वाले नए बूथों के लिए सचिव और अध्यक्ष बनाने का भी निर्देश दिया. मंत्री नीरज कुमार ने भी वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

निवारण कानून की उपयोगिता
बख्तियारपुर, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में लोक शिकायत निवारण कानून की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है. सफलतापूर्वक इसके माध्यम से लोगों को मिल रहे तुरंत न्याय का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए एक सुव्यवस्थित प्रबंधन के माध्यम से लाखों लोग इस कानून से लाभान्वित हुए हैं.

लोक अधिकार कानून ने लोगों को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर सूचीबद्ध सेवाओं को पाने का ना केवल कानूनी अधिकार दे दिया. बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी निर्णायक प्रभाव पड़ा है.

विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बदहाली के दल-दल से बिहार को बाहर निकालकर आज राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया है. इससे हर बिहारी गौरवान्वित महसूस करता है. सड़क, बिजली, कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बिहार का आगे बढ़ना बदस्तूर जारी है. इसी वजह से बिहार के लोगों का आशीर्वाद बार-बार नीतीश जी को मिलता रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का वर्चुअल सम्मेलन चल रहा है. गुरुवार को इसका छठा दिन था. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम ने 16 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया है. राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव और राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश सिंह के नेतृत्व में चारों टीमों ने नीतीश सरकार के कार्यों की चर्चा की और कहा कि जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही मौका देगी.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास
गोरिया कोठी, महाराजगंज, एकमा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्रों के जनता दलयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर जनता जदयू चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से जो वादा किया, उसे 100% जमीन पर उतारा. बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से बिहार के ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास हुआ.

उपज का उचित मूल्य
कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है. ललन सिंह ने कहा कि कानून का राज स्थापित होने के बाद छपरा और सिवान का आतंक आज तिहाड़ जेल में बंद है. ललन सिंह के साथ मंत्री महेश्वर हजारी मंत्री मदन सैनी पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण ने भी संबोधित किया. बिहारीगंज, सिंहेश्वर, खजौली और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जननेता चौधरी चरण सिंह कहा करते थे, जिस पार्टी का नेता अच्छा होगा. उसी का शासन अच्छा होगा.

मुख्यमंत्री बनने का सपना
नीतीश कुमार ने पिछले 15 वर्षों में अपने दूरदर्शिता पूर्ण नेतृत्व के जरिए इस बात को सच साबित किया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि बेहतर शासन के लिए बेहतर नीतियां होनी चाहिए और बेहतर नीतियों के निर्माण के लिए ज्ञान और सूझ-बूझ की जरूरत है. आम लोग मैट्रिक पास के बिना सिपाही तक नहीं बन सकते हैं. लेकिन कुछ लोग मैट्रिक पास के बिना मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.

बिहार की समृद्धि के लिए काम
विजेंद्र यादव ने ,कहा कि बिहार के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसे अनपढ़ नेताओं के हाथों बिहार को अपमानित होने नहीं देंगे. चमन को सींचने में कुछ पंखुड़ियां झड़ गई होगी. यही इल्जाम मुझ पर है. दूसरी ओर जिसने इस चमन को लूटा रौंदा, उसका पुत्र रहनुमा बनने का प्रयास कर रहा है. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार की समृद्धि के लिए काम किया. अपने सगे संबंधियों के लिए नहीं.

क्या कहते हैं संसाधन मंत्री
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जयनगर वियर को बराज में परिवर्तित करने के लिए 406 करोड़ की योजना तैयार हो चुकी है. मुख्यमंत्री जयनगर के दौरे के दौरान बराज में परिवर्तित करने की घोषणा की थी. इससे मधुबनी जिले के हरलाखी, बासोपट्टी, कलुआही, खजौली, लदनिया , बाबूबरही के 4400 हेक्टेयर के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और कमला बलान से बाढ़ से भी सुरक्षा मिलेगी.

दो लोग करंट के शिकार
संजय झा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुच्छ राजनीतिक करके सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर बिना मास्क की भीड़ जुटाकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. उनके द्वारा जुटाई गई भीड़ में दो लोग करंट के शिकार हो गए हैं. जिनमें से एक की मृत्यु भी हो गई है. मदद करने के बजाय वहां से अपनी गाड़ी लेकर भाग गये. मैं इस तरह की राजनीति का भर्त्सना करता हूं.

समावेशी विकास की विचारधारा
गोपालगंज के भोरे, हथुआ और सिवान के जीरादेइ और बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार वोट की नहीं वोटरों की परवाह करते हैं. हमेशा मुख्यधारा में पीछे रह गए लोगों को विशेष अवसर देने की कोशिश की है. उनकी विचारधारा समावेशी विकास की विचारधारा है. बिहार जो कभी ज्ञान और सत्ता दोनों का केंद्र रहा है, उनके नेतृत्व में आज फिर अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल कर रहा है.

अध्यक्ष बनाने का निर्देश
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है. जिसमें 9215 बच्चे पढ़ते हैं. 15 साल पहले लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सरकारी अस्पतालों का रुख करते थे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बात करें तो प्रतिमाह मात्र 39 मरीज जाते थे. आज उनकी संख्या 12 से 13000 के बीच है. आरसीपी सिंह ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप बनने वाले नए बूथों के लिए सचिव और अध्यक्ष बनाने का भी निर्देश दिया. मंत्री नीरज कुमार ने भी वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

निवारण कानून की उपयोगिता
बख्तियारपुर, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में लोक शिकायत निवारण कानून की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है. सफलतापूर्वक इसके माध्यम से लोगों को मिल रहे तुरंत न्याय का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए एक सुव्यवस्थित प्रबंधन के माध्यम से लाखों लोग इस कानून से लाभान्वित हुए हैं.

लोक अधिकार कानून ने लोगों को एक निर्धारित समय सीमा के अंदर सूचीबद्ध सेवाओं को पाने का ना केवल कानूनी अधिकार दे दिया. बल्कि इससे भ्रष्टाचार पर भी निर्णायक प्रभाव पड़ा है.

विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बदहाली के दल-दल से बिहार को बाहर निकालकर आज राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया है. इससे हर बिहारी गौरवान्वित महसूस करता है. सड़क, बिजली, कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बिहार का आगे बढ़ना बदस्तूर जारी है. इसी वजह से बिहार के लोगों का आशीर्वाद बार-बार नीतीश जी को मिलता रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.