नई दिल्ली: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) दिल्ली स्थित ऑफिस में शुरू हो गई है. बैठक में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बैठक में मौजूद हैं. साथ ही आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'
इसके अलावा पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा और यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होना है. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन होना है.
बैठक में पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) खुद इसका ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, आरसीपी सिंह अभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वो केंद्र सरकार में मंत्री भी बन गए हैं. जदयू में अंदर खाने आरसीपी सिंह की जगह किसी और व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है. इसके लिए एक व्यक्ति एक पद का हवाला दिया जा रहा है. मुंगेर सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- RCP सिंह ने दी सहमति तो ललन सिंह का जेडीयू अध्यक्ष बनना तय
बता दें कि आरसीपी के साथ ललन सिंह की भी केंद्र सरकार में मंत्री बनने की संभावना थी, लेकिन जदयू को एक ही कैबिनेट मंत्री का पद मिला. ललन सिंह मंत्री नहीं बन पाए. तब से ललन खेमा उन्हें जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहा है. वहीं, आरसीपी केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी कहेगी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दूंगा.
ये भी पढ़ें- बोले उपेंद्र कुशवाहा- RCP सिंह को JDU अध्यक्ष बने रहना चाहिए, मैं रेस में नहीं