ETV Bharat / state

मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुनील कुमार पिंटू का दावा- सरकार बनाने में होगी JDU की बड़ी भूमिका - etv bihar

इन दिनों मणिपुर में जेडीयू का चुनाव प्रचार (JDU Campaign in Manipur Elections) जोर-शोर से चल रहा है. बिहार से पार्टी के 4 सांसद वहां लगातार कैंप कर रहे हैं. जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) का दावा है कि मणिपुर के लोग बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के विकास कार्यों से काफी प्रभावित हैं.

मणिपुर में जेडीयू का चुनाव प्रचार
मणिपुर में जेडीयू का चुनाव प्रचार
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली/पटना: मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार वह ऐसी स्थिति में रहेगी, जिससे वहां सरकार बनाने में उसकी भूमिका बेहद अहम रहेगी. चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे सीतमाढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) ने दावा किया है कि पार्टी 25 सीटों पर अपना परचम लहरा सकती है.

ये भी पढ़ें: आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव जेडीयू मजबूती से लड़ रही है. मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. 38 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है. मैं और साथ में पार्टी के कुछ और सांसद मणिपुर में प्रचार कर रहे हैं. वहां हमें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम है, उसको हम लोग यहां चुनाव प्रचार में स्थानीय लोगों को बता रहे हैं. वे कहते हैं कि मणिपुर में नीतीश मॉडल (Nitish Model in Manipur) के सहारे हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मणिपुर की जनता को उनका काम बहुत पसंद आ रहा है.

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दावा किया है कि मणिपुर में पार्टी कम से कम 25 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि जब 10 मार्च को नतीजे आएंगे तब जेडीयू इस स्थिति में रहेगी कि या तो हमारी सरकार बनेगी या फिर जेडीयू के समर्थन से नई सरकार बनेगी.

बता दें मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी के साथ गठबंधन बनाकर जेडीयू चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं किया. उसके बाद जेडीयू ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. 28 फरवरी को मणिपुर में पहले चरण और 5 मार्च को दूसरे चरण के लिये वोटिंग होनी है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. नीतीश मॉडल के सहारे मणिपुर में जेडीयू चुनाव लड़ रही है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मणिपुर में 9 लाख 85 हजार 119 पुरुष व 10 लाख 49 हजार 639 महिला वोटर्स हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 2959 है. 1 हजार 99 मतदान केंद्रों और 763 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और महत्वपूर्ण के रूप में की गई है. मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरुरत होती है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 21 सीट जीती थी. एनपीपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी की सरकार बनी थी. एन बीरेंद्र सिंह फिलहाल मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) के लिए जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार वह ऐसी स्थिति में रहेगी, जिससे वहां सरकार बनाने में उसकी भूमिका बेहद अहम रहेगी. चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे सीतमाढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू (JDU MP Sunil Kumar Pintu) ने दावा किया है कि पार्टी 25 सीटों पर अपना परचम लहरा सकती है.

ये भी पढ़ें: आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव जेडीयू मजबूती से लड़ रही है. मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. 38 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ रही है. मैं और साथ में पार्टी के कुछ और सांसद मणिपुर में प्रचार कर रहे हैं. वहां हमें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम है, उसको हम लोग यहां चुनाव प्रचार में स्थानीय लोगों को बता रहे हैं. वे कहते हैं कि मणिपुर में नीतीश मॉडल (Nitish Model in Manipur) के सहारे हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मणिपुर की जनता को उनका काम बहुत पसंद आ रहा है.

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने दावा किया है कि मणिपुर में पार्टी कम से कम 25 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि जब 10 मार्च को नतीजे आएंगे तब जेडीयू इस स्थिति में रहेगी कि या तो हमारी सरकार बनेगी या फिर जेडीयू के समर्थन से नई सरकार बनेगी.

बता दें मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी के साथ गठबंधन बनाकर जेडीयू चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं किया. उसके बाद जेडीयू ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. 28 फरवरी को मणिपुर में पहले चरण और 5 मार्च को दूसरे चरण के लिये वोटिंग होनी है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. नीतीश मॉडल के सहारे मणिपुर में जेडीयू चुनाव लड़ रही है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मणिपुर में 9 लाख 85 हजार 119 पुरुष व 10 लाख 49 हजार 639 महिला वोटर्स हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 2959 है. 1 हजार 99 मतदान केंद्रों और 763 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और महत्वपूर्ण के रूप में की गई है. मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरुरत होती है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 21 सीट जीती थी. एनपीपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी की सरकार बनी थी. एन बीरेंद्र सिंह फिलहाल मणिपुर के मुख्यमंत्री हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.