ETV Bharat / state

कटिहार मेयर मर्डर: बोले JDU सांसद- बहुत ही दुखद घटना है, कोई भी आरोपी बचेगा नहीं - बिहार अपडेट न्यूज

कटिहार के मेयर शिवराज पासवान हत्या मामले को लेकर बिहार में सियासत जारी है. वहीं जेडीयू सांसद ने साफ-साफ कहा है कि हत्यारा कोई भी हो. वह बच नहीं सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Dulalchandra Goswami
Dulalchandra Goswami
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: बिहार के कटिहार से जदयू सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दुलाल चंद्र गोस्वामी ( JDU MP Dulal Chandra Goswami ) ने कहा है कि कटिहार में मेयर शिवराज पासवान ( Katihar Mayor Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. मैं पुलिस-प्रशासन से लगातार फोन पर संपर्क में बना हुआ हूं. परिजनों से भी मैंने बात की है. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, बचने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. शिवराज पासवान बहुत ही अच्छे आदमी थे. जनता की हमेशा मदद करते थे. जनता के बीच में रहते थे. वह किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं थे. निर्विरोध चुने गए थे. पॉलिटिकल हत्या तो मुझे नहीं लगती है. मुझे लगता है यह आपसी रंजिश का मामला है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सूई

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति ना करे. यह बहुत दुखद घटना है. हर मुद्दे पर सियासत करना उचित नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है. यहां गलती करने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाता है. यह बात विपक्ष को पता होना चाहिए. पूरे मामले का पटाक्षेप जल्द हो जाएगा.


बता दें कि बिहार के कटिहार के मेयर मर्डर केस में 11 व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?

गौरतलब है कि गुरुवार रात शिवराज पासवान को बदमाशों ने गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया था. अपने क्षेत्र के बहुत लोकप्रिय नेता थे. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

नई दिल्ली: बिहार के कटिहार से जदयू सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दुलाल चंद्र गोस्वामी ( JDU MP Dulal Chandra Goswami ) ने कहा है कि कटिहार में मेयर शिवराज पासवान ( Katihar Mayor Murder Case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. मैं पुलिस-प्रशासन से लगातार फोन पर संपर्क में बना हुआ हूं. परिजनों से भी मैंने बात की है. इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, बचने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. शिवराज पासवान बहुत ही अच्छे आदमी थे. जनता की हमेशा मदद करते थे. जनता के बीच में रहते थे. वह किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं थे. निर्विरोध चुने गए थे. पॉलिटिकल हत्या तो मुझे नहीं लगती है. मुझे लगता है यह आपसी रंजिश का मामला है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सूई

उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति ना करे. यह बहुत दुखद घटना है. हर मुद्दे पर सियासत करना उचित नहीं है. बिहार में सुशासन की सरकार है. यहां गलती करने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाता है. यह बात विपक्ष को पता होना चाहिए. पूरे मामले का पटाक्षेप जल्द हो जाएगा.


बता दें कि बिहार के कटिहार के मेयर मर्डर केस में 11 व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?

गौरतलब है कि गुरुवार रात शिवराज पासवान को बदमाशों ने गोली मार दी थी. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया था. अपने क्षेत्र के बहुत लोकप्रिय नेता थे. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.