ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जदयू मुखपत्र 'संधान' का लोकार्पण, पार्टी नेताओं ने की सीएम की तारीफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर जदयू नेताओं ने अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट किया. पटना में पार्टी कार्यालय में जदयू मुखपत्र संधान का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) और जदयू के नेताओं ने सीएम की जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन
जदयू मुखपत्र संधान का लोकार्पण
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 9:31 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (CM Nitish Kumar Birthday) आज है. इस मौके पर पटना स्थित जदयू कार्यालय में जदयू संधान का लोकार्पण किया गया. जदयू संधान का यह अंक नीतीश कुमार पर केंद्रित है. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें-CM के जन्मदिन पर RCP ने काटा केक, कार्यकर्ताओं से कहा- 'नीतीश बाबू के विचार को आगे बढ़ाने का लें संकल्प'

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को लेकर जितना काम किया है और जितनी ईमानदारी दिखाई है. उतना पहले के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं और जब ऐसे नेता उनके पास है तो फिर जदयू कार्यकर्ताओं को कहीं भी सिर झुकाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके नेता से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा उनके नेता ने दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. नीतीश कुमार को नरसंहार वाला बिहार मिला था, जातीय उन्माद चरम पर था और उन्होंने बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर लाने का काम किया है. 17 साल में बिहार में ऐसी योजना चलाई, जिसे दूसरे राज्यों ने भी अपनाया. वहीं नहीं केंद्र ने भी उसे अडॉप्ट किया.

जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजकीय लोकतंत्र के दायरे से निकालकर बिहार को सामाजिक लोकतंत्र के दायरे में पहुंचाया है. बता दें कि जदयू के किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल तो नहीं हुए न ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ही नजर आए, लेकिन केंद्रीय मंत्री अपने गृह जिले में केक काटकर मुख्यमंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (CM Nitish Kumar Birthday) आज है. इस मौके पर पटना स्थित जदयू कार्यालय में जदयू संधान का लोकार्पण किया गया. जदयू संधान का यह अंक नीतीश कुमार पर केंद्रित है. कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.

ये भी पढ़ें-CM के जन्मदिन पर RCP ने काटा केक, कार्यकर्ताओं से कहा- 'नीतीश बाबू के विचार को आगे बढ़ाने का लें संकल्प'

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को लेकर जितना काम किया है और जितनी ईमानदारी दिखाई है. उतना पहले के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं और जब ऐसे नेता उनके पास है तो फिर जदयू कार्यकर्ताओं को कहीं भी सिर झुकाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके नेता से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा उनके नेता ने दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का काम किया है. नीतीश कुमार को नरसंहार वाला बिहार मिला था, जातीय उन्माद चरम पर था और उन्होंने बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर लाने का काम किया है. 17 साल में बिहार में ऐसी योजना चलाई, जिसे दूसरे राज्यों ने भी अपनाया. वहीं नहीं केंद्र ने भी उसे अडॉप्ट किया.

जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजकीय लोकतंत्र के दायरे से निकालकर बिहार को सामाजिक लोकतंत्र के दायरे में पहुंचाया है. बता दें कि जदयू के किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल तो नहीं हुए न ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ही नजर आए, लेकिन केंद्रीय मंत्री अपने गृह जिले में केक काटकर मुख्यमंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.