पटनाः बिहार की राजनीति में इस समय बड़ी हलचल मची हुई है. नीतीश कुमार की सख्ती के बावजूद जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो (JDU MLC Rameshwar Mahato met Upendra Kushwaha) ने उपेंद्र कुशवाहा से उनके आवास पर बंद कमरे में मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू की मजबूती को लेकर सीएम नीतीश कुमार से फिर कई मांगे रखी हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी की मजबूती को लेकर अगर सीएम रात में 12 बजे भी हमें बुलायेंगे, तो हम मिलने जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Nitish Vs Upendra Kushwaha: नीतीश का माइंड गेम.. 'कुशवाहा' का एक्शन प्लान.. उलझकर रह गई JDU?
"लालू जी के खौफनाक दौर और सता से हटाने के लिये अगड़ी जाती और अतिपिछड़ा ने काफी संघर्ष और बलिदान दिया है. जेडीयू अगले 2025 का नेतृत्व कोई अति पिछड़ा और लव कुश समीकरण को देने का काम करे. अगर पार्टी नहीं सम्भलती है तो पार्टी का डूबना तय है. हम केवल प्राथमिक सदस्य बनकर भी पार्टी में रह सकते हैं लेकिन किसी और का नेतृत्व किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड
एमएलसी का अशोक चौधरी पर हमलाः वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात कर निकले एमएलसी रामेश्वर महतो ने मंत्री अशोक चौधरी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है. सीएम नीतीश कुमार खुद इस मामले में संज्ञान लें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा खुद विधायक का चुनाव कई बार हार गए हैं. उन्होंने कहा कि ये उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच का मामला है. समाधान यात्रा के बाद हम खुद उनसे मिलकर शिकायत करेंगे.
"अशोक चौधरी ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है. सीएम नीतीश कुमार खुद इस मामले में संज्ञान लें. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा खुद विधायक का चुनाव कई बार हार गए हैं. ये उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच मामला है. अगर पार्टी नहीं सम्भलती है तो पार्टी का डूबना तय है. हम केवल प्राथमिक सदस्य बनकर भी पार्टी में रह सकते हैं लेकिन तेजस्वी यादव का नेतृत्व किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा"- रामेश्वर महतो, जदयू एमएलसी