पटना: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश में जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद वह पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में पॉलिटिकल बयानबाजी खूब हो रही है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शाह के दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह फिर से झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं. वह अपनी सभा में क्या-क्या बोलेंगे वो हम बताते हैं, 'खूब ताली बजवाएंगे-पुरखों का अपमान करेंगे. जंगलराज बताएंगे-छलिया मुस्कान मुस्काएंगे. अपनी उपलब्धि नहीं गिनाएंगे-दूसरे के कामों को अपनी उपलब्धि बताएंगे. झूठ फरेब की राजनीति करके जाएंगे.'
-
फिर से झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं अमित शाह
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या-क्या बोलेंगे वो हम बताते हैं-
खूब ताली बजवाऐंगे – पुरखों का अपमान करेंगे ।
जंगलराज बताऐंगे – छलिया मुस्कान मुसकाऐंगे।
अपनी उपलब्धि नहीं गिनाऐंगे – दूसरे के कामों को अपनी उपलब्धि बताऐंगे।
झूठ फरेब की राजनीति करके जाऐंगे।
">फिर से झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं अमित शाह
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 4, 2023
क्या-क्या बोलेंगे वो हम बताते हैं-
खूब ताली बजवाऐंगे – पुरखों का अपमान करेंगे ।
जंगलराज बताऐंगे – छलिया मुस्कान मुसकाऐंगे।
अपनी उपलब्धि नहीं गिनाऐंगे – दूसरे के कामों को अपनी उपलब्धि बताऐंगे।
झूठ फरेब की राजनीति करके जाऐंगे।फिर से झूठ बोलने बिहार आ रहे हैं अमित शाह
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 4, 2023
क्या-क्या बोलेंगे वो हम बताते हैं-
खूब ताली बजवाऐंगे – पुरखों का अपमान करेंगे ।
जंगलराज बताऐंगे – छलिया मुस्कान मुसकाऐंगे।
अपनी उपलब्धि नहीं गिनाऐंगे – दूसरे के कामों को अपनी उपलब्धि बताऐंगे।
झूठ फरेब की राजनीति करके जाऐंगे।
पताही हवाई अड्डा पर पीएम ने झूठ बोला: नीरज कुमार ने मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर दौरे पर कहा था कि पताही हवाई अड्डा जल्द ही आप लोगों के लिए चालू हो जाएगा. 1654 दिन बीत गए, लेकिन ये अब तक हवाई अड्डा चालू नहीं हुआ है.
पीएम मोदी की जाति पर फिर बोले नीरज: पटना के धनरूआ में एक कार्यक्रम में पहुंचे नीरज कुमार ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह झूठों के सरदार हैं. उनकी जाति मोरघाची है और अपने आप को बनिया बताकर देश को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पुख्ता दस्तावेज हैं.
जातिगत गणना पर बीजेपी के पेट में दर्द: नीरज सिंह ने कहा कि जाति गणना के बाद इन लोगों (बीजेपी) के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है, क्योंकि यह वही लोग हैं जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी. अब जब बिहार में जातिगत गणना हो चुकी है तो बिहार के गरीब, पिछड़े-अति पिछड़े वंचित लोगों को आगे आने का मौका मिला है.
पढ़ें:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुजफ्फरपुर दौरा, जानिए क्या है मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला