पटनाः जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने आज अपने आवास पर हवन का आयोजन किया और कहा कि यह हवन बीजेपी नेताओं की आत्मा के शुद्धिकरण को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपने आपको सनातनी मानते है और खुलेआम धर्म का अनादर कर रहे हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी के राज्य में सैकड़ों मंदिर तोड़े गए. अभी भी वाराणसी के थाने में भगवान की मूर्ति बंद है. महाकाल के मंदिर में किस तरह मूर्ति टूटा. भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे.
ये भी पढे़ंः JDU MLC नीरज कुमार ने किया रामायण पाठ, कहा- संविधान राम को मानता है तो हम क्यों नहीं?
"ये लोग क्या कर रहे हैं और कैसे कैसे ढोंग कर रहे हैं.भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे. आप खुद देखिए किस तरह नए संसद भवन के उद्घाटन में दक्षिण के धर्म गुरु से मंत्र पढ़वाए और बनारस के पंडित को भूल गए. इन्हीं सब बातों को याद दिलाने के लिए हम हवन कर रहे हैं. कैसे अपने को सनातनी बताने वाले लोग अपने कार्यालय के मांस-मछली का भोजन करवाते है और मीडिया के सवालों से बचते रहते हैं"- नीरज कुमार, जदयू, एमएलसी
अग्निवीरों को लेकर पूछे सवालः नीरज कुमार ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सेना के जवान जो अग्निवीर बनेंगे. उन्हे पेंशन नहीं और खुद बीजेपी के नेता तरह तरह के पेंशन लेंगे. देश में मंहगाई बढ़ा रहे हैं. पूंजीपति को आगे बढ़ा रहे हैं. गरीब मंहगाई के मार से परेशान है और इन्हें कोई चिंता नहीं है. देश के नागरिक से जो वायदे किए उसे निभा नहीं रहे हैं और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं.