पटना/रांचीः बिहार में सियासत से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां नीतीश कुमार के एमएलसी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से रांची स्थित रिम्स में मुलाकात की है. वहीं, लालू से मुलाकात के बाद बिहार में बदलाव की बात कहकर नीतीश कुमार के शासन के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
दरअसल, जेडीयू एमएलसी जावेद अंसारी आज लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात हुई. जहां, कई मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है. वहीं, मुलाकात के बाद जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद के प्रति आस्था व्यक्त की है.
'बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत'
मीडिया से बातचीत में जेडीयू एमएलसी जावेद अंसारी ने बिहार में नये नेतृत्व की बात कही है. लालू प्रसाद से हुए बातचीत के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में युवा नेतृत्व की जरूरत है. सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता थे, अब क्या है मीडिया जानती है.
ये भी पढ़ेंः RJD विधायक दल की बैठक शुरू, मिशन 2020 के लिए बन सकती है रणनीति
जेडीयू नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें तीन बार टिकट देकर विधायक बनाया. अपने राजनीतिक जीवन का श्रेय लालू प्रसाद को दिया है. उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी हूं आरजेडी चीफ के बदौलत हूं.