पटना: जदयू विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जिस तरह विधानसभा में नहीं आने की बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है के वे अपरिपक्व हैं. उन्हें किसी भी चीज की जानकारी नहीं है. देवेश ने कहा कि सदन इसीलिए बना है कि सत्तापक्ष और विपक्षी दल अपनी बातों को रखें.
यह भी पढ़ें: अपनी गलती छिपाने के लिए तेजस्वी ने बुलाया बिहार बंद: मंत्री रामसूरत राय
विपक्ष को अपनी बात सदन में रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात रखना चाहिए. इसके बदले तेजस्वी तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है, अगर स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्परा में उनका विश्वास नहीं है तो हम इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं.
'विपक्ष क्या करेगा उस पर निर्भर करता है, लेकिन इससे सत्तारूढ़ को कोई घाटा नहीं है. सदन को लेकर मेरा मानना है कि लोकतंत्र में मानने वाले लोगों को जरूर इस पर विश्वास रखना चाहिए और अपनी बात सदन में रखने का हक सभी को है'.- देवेशचंद्र ठाकुर, जदयू विधानपार्षद
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम
गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंगलवार को सदन के अंदर जो कुछ भी हुआ था, उसके लिए सीएम नीतीश कुमार माफी मांगें, साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो वे सदन के अंदर कदम नहीं रखेंगे.