ETV Bharat / state

जेडीयू MLA गोपाल मंडल का तेजस्वी-तेजप्रताप पर हमला, कहा- दोनों में नेता बनने के गुण नहीं - पटना की खबर

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 काफी दिलचस्प रहा. आरजेडी के तमाम दावों के बावजूद दोनों सीटों पर जीत जेडीयू को ही मिली. अब जेडीयू खुशियों से लबरेज है. साथ ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी के दौर भी जारी है. अब सवाल लालू यादव के दोनों बेटों की क्षमता पर भी उठने लगे हैं.

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 8:15 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) की 2 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे घोषित होने के बाद जेडीयू नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर जदयू अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रहा. उपचुनाव (By Election) में जीत के बाद जेडीयू विधायक और नेता लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. अब विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने लालू यादव और उनके दोनों बेटों पर निशाना साधा है. विधायक ने लालू यादव के दोनों लाल को राजनीति के क्षेत्र में नकार दिया है.

इसे भी पढ़ें : 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'

भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बुधवार को उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की हार के बाद लालू प्रसाद के परिवार पर हमला बोला है. गोपाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है.

'तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं. उन्हें सिंदूर और बिंदी से पहचाना जाता है, जो हमेशा बेबुनियाद बयान देते हैं. उन्हें गंभीरता से ना लें और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है'- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

गोपाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद ने दावा किया था कि अगर वे उपचुनाव जीतते हैं तो उनके पास नीतीश कुमार की सरकार को ध्वस्त करने का एक फॉर्मूला होगा. लालू ने जो कहा वह असंभव है, क्योंकि हमारे पास संख्या बल है. जेडीयू विधायक ने ये भी कहा कि भाजपा के पास अपना वोट बैंक है और वह राजनीतिक आधार हासिल कर रही है.

'कांग्रेस पार्टी ने बिहार में राजनीतिक आधार खो दिया है. बिहार कांग्रेस के नेताओं के लिए बेहतर है कि वे जेडीयू के साथ विलय करें और अपना भविष्य सुधारें. कांग्रेस पार्टी का बिहार में कोई भविष्य नहीं है'- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

इसे भी पढ़ें : बिहार उपचुनाव : हार पर तेजस्वी बोले- जनादेश का सम्मान, हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग

बता दें कि गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों और अजीबोगरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. 2 सितंबर को उन्हें पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के अंदर अंडरवियर में घूमते देखा गया था. हालांकि, मंडल ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने सिर्फ अंडरवियर इसलिए पहनी थी, क्योंकि उनका पेट खराब था.

पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-election) की 2 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे घोषित होने के बाद जेडीयू नेताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर जदयू अपना कब्जा बनाए रखने में कामयाब रहा. उपचुनाव (By Election) में जीत के बाद जेडीयू विधायक और नेता लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. अब विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) ने लालू यादव और उनके दोनों बेटों पर निशाना साधा है. विधायक ने लालू यादव के दोनों लाल को राजनीति के क्षेत्र में नकार दिया है.

इसे भी पढ़ें : 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'

भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बुधवार को उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की हार के बाद लालू प्रसाद के परिवार पर हमला बोला है. गोपाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है.

'तेजप्रताप यादव नेता नहीं हैं. उन्हें सिंदूर और बिंदी से पहचाना जाता है, जो हमेशा बेबुनियाद बयान देते हैं. उन्हें गंभीरता से ना लें और तेजस्वी यादव की मानसिक क्षमता उनकी उम्र के अनुरूप नहीं है'- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

गोपाल मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद ने दावा किया था कि अगर वे उपचुनाव जीतते हैं तो उनके पास नीतीश कुमार की सरकार को ध्वस्त करने का एक फॉर्मूला होगा. लालू ने जो कहा वह असंभव है, क्योंकि हमारे पास संख्या बल है. जेडीयू विधायक ने ये भी कहा कि भाजपा के पास अपना वोट बैंक है और वह राजनीतिक आधार हासिल कर रही है.

'कांग्रेस पार्टी ने बिहार में राजनीतिक आधार खो दिया है. बिहार कांग्रेस के नेताओं के लिए बेहतर है कि वे जेडीयू के साथ विलय करें और अपना भविष्य सुधारें. कांग्रेस पार्टी का बिहार में कोई भविष्य नहीं है'- गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

इसे भी पढ़ें : बिहार उपचुनाव : हार पर तेजस्वी बोले- जनादेश का सम्मान, हम लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग

बता दें कि गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों और अजीबोगरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. 2 सितंबर को उन्हें पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के अंदर अंडरवियर में घूमते देखा गया था. हालांकि, मंडल ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने सिर्फ अंडरवियर इसलिए पहनी थी, क्योंकि उनका पेट खराब था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.