पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन किया और 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की. प्रधानमंत्री की घोषणा की तारिफ बिहार जदयू के मंत्री भी कर रहे हैं. जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने खास बातचीत में कहा कि कोरोना से लड़ाई के साथ भारत को सशक्त बनाने की प्रधानमंत्री की तैयारी शुरू हो गई है. 21 वीं सदी में भारत को विश्व में अग्रणी देश बनाने का जो मिशन था, फिर से शुरू हो गया है. बिहार जैसे राज्यों को भी पीएम पैकेज से बहुत लाभ होने वाला है.
जदयू मंत्री ने कहा भविष्य की सोच है पीएम पैकेज
जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों से निपटने और भविष्य बेहतर हो इसको लेकर भी काम करना जरूरी है और प्रधानमंत्री ने जो पैकेज घोषणा की है, वह उसी दिशा में है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. जय कुमार सिंह ने खास बातचीत में कहा कि संक्रमण के कारण बहुत नुकसान हुआ है. आर्थिक गतिविधियां भी ठप है. ऐसे में आर्थिक गतिविधियां कैसे, फिर से पटरी पर आए और भारत कैसे सशक्त हो, उस दिशा में प्रधानमंत्री ने बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के पैकेज में हर क्षेत्र के लोगों के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.
वहीं, जय कुमार सिंह ने कहा कि पैकेज से बिहार जैसे राज्यों को भी बहुत लाभ होगा, क्योंकि बिहार मानव संसाधन के मामले में अग्रणी राज्य है और कोरोना संक्रमण संकट के समय जिस प्रकार से पूरे देश से प्रवासी मजदूरों की स्थिति सामने आई है. ऐसे में बिहार में बेहतर होने की उम्मीद बढ़ी है.
बिहार के मंत्रियों को पीएम पैकेज से बहुत उम्मीद
प्रधानमंत्री की घोषणा का जदयू और बीजेपी के मंत्री लगातार तारीफ कर रहे हैं. अब सबकी नजर वित्त मंत्री की घोषणा पर भी है, जिसमें पूरी जानकारी दी जाएगी. ऐसे बिहार के मंत्रियों को विशेष पैकेज से बहुत उम्मीद है.