पटना: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासत तेज है. पक्ष-विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी जारी है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. हाल में उन्होंने नीतीश कुमार को घेरते हुए ट्वीट किया. जिसके बाद से जेडीयू हमलावर है. जेडीयू की ओर से मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार किया है.
जदयू मंत्री नीरज ने कहा है कि तेजस्वी खुद दागी हैं. वे सजायफ्ता नेता के पुत्र हैं, ऐसे में उनके साथ कौन खड़ा रहना चाहेगा. नीरज ने कहा कि 2019 में जनता ने दंडवत करवाया है और इस बार जनता शीर्षासन कराएगी.
'लालू यादव हैं अपराध जगत के महामंडलेश्वर'
लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए मंत्री नीरज ने कहा है कि तेजस्वी के पिता अपराध जगत के महामंडलेश्वर हैं. जिस-जिस को उन्होंने दीक्षा दी वह सभी आज जेल में हैं. यह नीतीश कुमार की वैक्सीन का असर है कि आज कोई बेउर जेल में तो कोई होटवार जेल में और कोई तिहाड़ जेल में है.
चुनावी साल में सोशल मीडिया पर सियासत
बता दें कि नेता विरोधी दल जब से पटना लौटे हैं तब से वे लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी प्रवासी मजदूर, सीएम आवास से बाहर नहीं निकलने पर नीतीश कुमार को घर रहे हैं. तेजस्वी यादव और पूरा लालू कुनबा सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहा है. इस पर जदयू मंत्री कह रहे हैं कि पूरा परिवार टि्वटर पर चला गया है.