पटना: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच सत्ताधारी दल लगातार तेजस्वी यादव पर बिहार से बाहर रहने पर निशाना साध रहे हैं. कोरोना संकट के समय तेजस्वी यादव लगातार ट्विटर और वीडियो संदेश के माध्यम से सरकार पर हमला बोल रहे रहे हैं.
'नेता प्रतिपक्ष देश में है या विदेश में'
तेजस्वी यादव ने सरकार से यात्रा की अनुमति मांगी है. इस पर सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा यात्रा के लिए फॉर्म बना हुआ है और सभी राज्यों ने अंतर राज्य यात्रा के लिए एक लिंक बनाया है उस पर फॉर्म भरकर भेजना होगा, जिसमें अपनी सारी जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्रा के लिए इजाजत दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष देश में है या विदेश में? यह अभी तक अबूझ पहेली बनी हुई है. यदि आप विदेश में हैं, तो भगवान ही मालिक है.
संकट में घड़ी में बिहार से बाहर है तेजस्वी यादव
बता दें कि पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर तेजस्वी यादव बिहार से गायब रहने पर सत्ताधारी दल के निशाने पर रहे हैं. बिहार से बाहर रहने के कारण पार्टी नेताओं को भी जवाब देते नहीं बनता है. अब कोरोना संकट के समय भी बिहार से बाहर हैं और इसलिए सत्ताधारी दल लगातार उन पर हमला कर रहे हैं.