पटना: जिले में दुल्हिन बाजार प्रखण्ड अंतर्गत एनखा बजार समिति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती समारोह को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक का नेतृत्व जदयू पटना ग्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र चन्द्रवंशी और प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने किया. बैठक में सैकड़ों की संख्या में अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पटना में होगा जयंती समारोह का आयोजन
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जदयू पटना ग्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि जनहित के कार्यों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती के मौके पर 24 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह का आयोजन होगा. जिसमें जदयू के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे.
'समारोह का आमंत्रण देने आई हूं'
वहीं, इस मौके पर जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जो समाज के लिए सपना देखा था. उसके लिए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को पटना में कर्पूरी ठाकुर की 98 वी जयंती समारोह मनाया जाएगा. जिसके लिए वे खास तौर पर कार्यकर्ताओं को आमंत्रण देने के लिए यहां पर आई हुई थी.