पटनाः राजधानी में आगामी 1 मार्च को जदयू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन गांधी मैदान में किया गया है. जिसकी तैयारी को लेकर जदयू की बैठक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर हुई. बैठक में छात्र जदयू की ओर से तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवास, सुरक्षा, स्वागत, भोजन, वाहन, प्रचार सहित कई कमिटियों का गठन कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.
जदयू की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जागृत छात्र राजनीति किसी भी देश के विकास का द्योतक है. छात्र अगर कोई चीज ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेता है. जदयू का छात्र संगठन पटना विवि के छात्र संघ महासचिव से अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाले विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन के मार्गदर्शन में बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति राजनीतिक दलों की प्रयोगशाला होती है और इससे निकले नेता टेस्टेड होते हैं. छात्र किसी भी दल के लिए कल के भविष्य हैं. इसलिए छात्र नेताओं को शालीनता, मर्यादा और अनुशासन में रहकर अपने दल के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर की गई बैठक
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि 2005 से पहले के बिहार और आज के बिहार के तस्वीर को लेकर हमें आम छात्रों को सरकार की ओर से किये गए कार्यों को बताना है. पहले बिजली महज दो घंटे और गड्ढों में बिहार की सड़कें थीं. आज हर टोले तक पक्की सड़क और हर घर तक निर्वात बिजली मिल रही है. कल के बिहार और आज के बिहार में अंतर 2005 के बजट और आज के बजट से अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के ऐसे नेता हैं. जिन्होंने राजनीति में निरंतरता के साथ विकास करते हुए समाज के सभी वर्ग और समुदाय के लिए काम किए. उन्होंने राजनीति में विकास के साथ सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर काम किया. बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम देश के केन्द्रीय बजट में दिख रहा है.
मुख्यमंत्री ने बिहार के छात्रों के लिए चलाई कई योजनाएं
इस मौके पर छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि छात्र जदयू की यूनिट 15 मार्च से 15 मई तक राज्य के सभी विश्वविद्यालय और काॅलेजों में चलो नीतीश के साथ चलो अभियान के तहत नये छात्रों को छात्र जदयू से जोड़ेगा. आज के समय में छात्र जदयू का संगठन राज्य के सभी 10 विश्वविद्यालय और 477 काॅलेजों में काम कर रही है. प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई और एनआईटी, आईआईटी, चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, चाणक्या लाॅ विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, तीन नये विवि स्थापित किए, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्र जदयू संगठन से जुड़ रहे हैं.