पटनाः मंत्री लेसी सिंह और विधायक बीमा भारती के बीच विवाद (Leshi Singh Bima Bharti controversy) तूल पकड़ता जा रहा है. बीमा भारती ने जिस प्रकार से 5 करोड़ की मानहानि लेसी सिंह की तरफ से किए जाने का बयान दिया है, उसके बाद आज पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक (JDU Meeting In Patna) हुई. ये बैठक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षा में हुई, जहां संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः मंत्री लेसी के मानहानि वाद पर बोलीं बीमा भारती- 'हत्या का आरोप हमने सही लगाया, पीछे नहीं हटेंगे'
मंत्री लेसी सिंह के साथ हुई बातचीतः मंत्री लेसी सिंह और बीमा भारती विवाद को लेकर सोमवार को हुई बैठक में लेसी सिंह को भी बुलाया गया था. ये मीटिंग लगभग 1 घंटे तक चली और तमाम बड़े नेताओं के साथ मंत्री लेसी सिंह की बातचीत हुई. बैठक के बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अब मेरे तरफ से कोई मामला नहीं है. अब बीमा भारती जाने उनको क्या करना है. लेसी सिंह ने यह भी कहा जब नेता ने उन्हें चेतावनी दे दी और उसके बाद भी बयान दे रही हैं तो अब वही बता सकतीं हैं कि वो क्या करना चाहती हैं.
"मेरी तरफ से अब कोई मामला नहीं है, राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत हो गई है. बैठक में बुलाया गया था मैनें अपना पक्ष रखा है. मेरे मन में अब कोई गिला शिकवा मलाल नहीं है, बीमा भारती जाने उनको क्या करना है"- लेसी सिंह, मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
क्या है बीमा भारती का आरोपः दरअसल, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती का आरोप है कि मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं. उनकी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद उन्हें भी परेशान करती हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी वो हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए.
5 करोड़ का भिजवाया कानूनी नोटिस: जदयू विधायक बीमा भारती के इस आराेप के बाद मंत्री लेसी सिंह ने मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. यह जानकारी खुद बीमा भारती ने दी थी. बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह ने पांच करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है, कानूनी नोटस भिजवाया है. उन्हाेंने कहा है कि वो अपने वकील के माध्यम से इस नोटिस का जवाब दे रही हैं. बीमा भारती ने ये भी कहा कहा कि जो हत्या का आरोप उन्होंने लगाया है उस पर वो अडिग हैं.
इसे भी पढ़ेंः JDU विधायक बीमा भारती पर भड़के बिहार के CM नीतीश कुमार, कहा.. जहां जाना है जाएं