पटना: गांधी मैदान में 1 मार्च को जेडीयू का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. इसको लेकर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कार्यकर्ता सम्मेलन से 1 दिन पहले जो भी लोग गांव से आएंगे, उनके लिए पार्टी नेताओं की तरफ से खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई जा रही है. जेडीयू कोटे के जितने भी मंत्री हैं, उनके आवास पर लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.
बुंदिया-पूरी की व्यवस्था
शिक्षा मंत्री के आवास पर गया, जहानाबाद या अन्य जगहों से आने वाले लोगों के लिए रात्रि भोजन के रूप में बुंदिया-पूरी और सब्जी की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही सुबह में सभी कार्यकर्ता चावल, दाल और सब्जी खाकर गांधी मैदान में जाएंगे. विधानसभा चुनाव के 6 महीना पहले जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने चुनाव का आगाज करने जा रही है. इसको लेकर जेडीयू के सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: बड़ी संख्या में शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई, फिर भी हड़ताल पर डटे हैं शिक्षक
पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने दावा किया है कि इस राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों की काफी भीड़ होगी. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और उनको सुनने के लिए काफी तादाद में लोग आएंगे. बता दें रविवार को जेडीयू राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. इसको लेकर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी नेताओं का दावा है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दो लाख से अधिक लोग आएंगे.