पटना: विधानसभा बजट सत्र की तैयारी को लेकर जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विधायक और मंत्रियों को सदन की कार्यवाही की जानकारी दी गई. नीतीश कुमार ने कहा सभी मंत्रियों और विधायकों को कहा गया है कि जनता से जुड़े सवालों को गंभीरता से देखें, कहीं कोई परेशानी हो तो फौरन मुझसे आकर मिलें. वहीं, उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जदयू नवनिर्वाचित विधायकों और अन्य नेताओं के लिए पार्टी अलग से बैठक करेगी. इस बैठक में सदन की कार्यवाही और अन्य संवैधानिक जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय
'वर्तमान परिस्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से एंटीसोशल जानकारी फैलाई जाती हैं. आगामी बैठक में जदयू के सभी सदस्यों और नेताओं को बताया जाएगा कि किस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक बातों को रखा जाए. ताकि समाज में बिगड़ते माहौल को ठीक किया जा सके. जनता से जनसंपर्क के लिए सोशल मीडिया सबसे मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुकी है. इसलिए जदयू इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से सकारात्मक बातों को रखने का काम करेगी'.- नीतीश कुमार, सीएम
स्वास्थ्य मंत्री देंगे सभी सवालों के जबाव
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कोरोना काल में हो रहे कामों को लेकर कमेटी बनाने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि सदन में उनकी मांगों को ध्यान पूर्वक सुनकर स्वास्थ्य मंत्री उनके सभी सवालों का जवाब देंगे.