ETV Bharat / state

नीलम देवी के आरोप पर बोली JDU- घर में मिले हैं हथियार, अब कोर्ट में सफाई दें अनंत सिंह

अनंत सिंह की पत्नी की तरफ से बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर लगाए गए आरोप पर जेडीयू ने बचाव किया है. जेडीयू नेताओं ने सलाह देते हुए कहा है कि अनंत सिंह को अपनी बात कोर्ट में कहनी चाहिए.

अनंत सिंह के आरोपों पर जवाब देते जेडीयू नेता
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:48 PM IST

पटनाः एएसपी लिपि सिंह पर लगाये जा रहे आरोप पर जेडीयू ने बचाव किया है. जेडीयू नेताओं ने आरोप लगाने की जगह अनंत सिंह को कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाए थे. इस पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह पर दर्ज मामले के तहत ही कार्रवाई हुई है.

कोर्ट में अपनी बात रखें अनंत सिंह
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने अनंत सिंह को कोर्ट में सफाई देने की बात कही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनंत सिंह कभी हमारे साथ रहे हैं, लेकिन आज आरोपी हैं, उनके घर से एके-47 हथियार मिला है. उन्हें अपनी बात कोर्ट में रखनी चाहिए. कोर्ट पर किसी का दबाव नहीं है.

jay kumar singh talk on anant singh
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह

अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब राजनीति में आ गई हैं. उन्हें सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए. पुलिस ने प्रमाण के साथ कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है. ऐसे में किसी अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं है.

rajeev ranjan talking on anant singh
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

नीलम देवी के आरोप पर जेडीयू की सफाई
वहीं, अनंत सिंह के पक्ष में विपक्ष के कई दल खुलकर समर्थन में आ गए हैं. विपक्षी दल के नेता सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. 2 दिन पहले ही अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. अनंत सिंह की पत्नी ने पूरे मामले में लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. ऐसे में जेडीयू नेताओं ने सफाई देते हुए कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है.

  • बोलीं अनंत सिंह की पत्नी- मेरे पति को बेऊर जेल में मरवा सकती है सरकार
    https://t.co/rmE04MShU0

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत सिंह के घर से एके-47 हुआ था बरामद
गौरतलब है, कि मोकामा विधायक अनंत सिंह कभी जेडीयू नेताओं के खासम खास हुआ करते थे. लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह ने बागी तेवर अपनाते हुए पत्नी को ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. वहीं 16 अगस्त को उनके घर से पुलिस की छापेमारी में एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी हुई थी. बाहुबली विधायक और केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाना में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं, अनंत सिंह खुद को निर्दोष कहते हुए विरोधियों की साजिश बता चुके हैं. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया था, हालांकि विधायक फिलहाल सरेंडर करने के बाद बेऊर जेल में बंद हैं.

पटनाः एएसपी लिपि सिंह पर लगाये जा रहे आरोप पर जेडीयू ने बचाव किया है. जेडीयू नेताओं ने आरोप लगाने की जगह अनंत सिंह को कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाए थे. इस पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह पर दर्ज मामले के तहत ही कार्रवाई हुई है.

कोर्ट में अपनी बात रखें अनंत सिंह
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह ने अनंत सिंह को कोर्ट में सफाई देने की बात कही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अनंत सिंह कभी हमारे साथ रहे हैं, लेकिन आज आरोपी हैं, उनके घर से एके-47 हथियार मिला है. उन्हें अपनी बात कोर्ट में रखनी चाहिए. कोर्ट पर किसी का दबाव नहीं है.

jay kumar singh talk on anant singh
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह

अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब राजनीति में आ गई हैं. उन्हें सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए. पुलिस ने प्रमाण के साथ कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं है. ऐसे में किसी अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं है.

rajeev ranjan talking on anant singh
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

नीलम देवी के आरोप पर जेडीयू की सफाई
वहीं, अनंत सिंह के पक्ष में विपक्ष के कई दल खुलकर समर्थन में आ गए हैं. विपक्षी दल के नेता सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. 2 दिन पहले ही अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. अनंत सिंह की पत्नी ने पूरे मामले में लिपि सिंह की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. ऐसे में जेडीयू नेताओं ने सफाई देते हुए कोर्ट में अपनी बात रखने की सलाह दी है.

  • बोलीं अनंत सिंह की पत्नी- मेरे पति को बेऊर जेल में मरवा सकती है सरकार
    https://t.co/rmE04MShU0

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत सिंह के घर से एके-47 हुआ था बरामद
गौरतलब है, कि मोकामा विधायक अनंत सिंह कभी जेडीयू नेताओं के खासम खास हुआ करते थे. लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह ने बागी तेवर अपनाते हुए पत्नी को ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाया था. वहीं 16 अगस्त को उनके घर से पुलिस की छापेमारी में एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी हुई थी. बाहुबली विधायक और केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाना में यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं, अनंत सिंह खुद को निर्दोष कहते हुए विरोधियों की साजिश बता चुके हैं. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाया था, हालांकि विधायक फिलहाल सरेंडर करने के बाद बेऊर जेल में बंद हैं.

Intro:पटना-- अनंत सिंह मामले में एएसपी लिपि सिंह पर लगाये जा रहे आरोप को लेकर जदयू नेताओं ने कहा अनंत सिंह को अपनी बात कोर्ट में रखनी चाहिए । जदयू मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है यह सही है कि अनंत सिंह कभी हम लोग के साथ थे लेकिन आज आरोपी हैं और उनके घर से एके-47 जैसा हथियार मिला है । अब उनको जो भी कहना है अपनी बात कोर्ट में रखें कोट पर किसी का दबाव नहीं है वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब राजनीति में आ गई हैं, सार्वजनिक जीवन में जो भी बात करनी है जिम्मेदारी के साथ कहीं चाहिए, पुलिस ने प्रमाण के साथ कार्रवाई की है और इसमें कहीं से कोई पूर्वाग्रह का मामला नहीं है ऐसे में किसी अधिकारी पर आरोप लगाना सही नहीं है।


Body: अनंत सिंह के पक्ष में विपक्ष के कई दल खुलकर सामने है सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं और 2 दिन पहले अनंत सिंह की पत्नी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और सीबीआई जांच की मांग की थी। अनंद सिंह की पत्नी ने पूरे मामले में लिपि सिंह की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया था। ऐसे में जदयू नेताओं ने सफाई देते हुए कहा है कि अनंत सिंह और उनके लोगों को जो भी बात रखनी है कोर्ट में रखें किसी पर आरोप लगाने से बचना चाहिए क्योंकि जो भी कार्रवाई हुई है वह साक्ष्य के आधार पर हुई है जो हथियार मिले हैं उसके आधार पर हुई है।
बाईट-- जय कुमार सिंह, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर
राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता



Conclusion:मोकामा के विधायक अनंत सिंह कवि जदयू नेताओं के खासम खास हुआ करते थे लेकिन लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह के बागी तेवर अपनाने और पत्नी को ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाने के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी और पिछले दिनों पुलिसिया कार्रवाई में उनके घर से मिले हथियार से उनकी परेशानी और बढ़ा दी है अनंत सिंह अभी बेऊर जेल में है ।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.