पटनाः दिवंगत जेडीयू सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो का पार्थिव शरीर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार, खुर्शीद आलम, कृष्ण नंदन वर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.
'समाज निर्माण करने वाले व्यक्ति'
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बैजनाथ प्रसाद महतो एक जुझारू नेता और समाजसेवी थे. उन्होंने कहा कि चंपारण में उन्होंने अभियान चलाकर अत्याचार करने वालों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी. निश्चित तौर पर वह एक समाज निर्माण करने वाले व्यक्ति थे. उनकी मृत्यु से जेडीयू को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. साथ ही श्रवण कुमार ने कहा कि उनके अधूरे काम को पूरा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी.
एम्स में थे भर्ती
बता दें कि बाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो 73 साल के थे. इस बार उन्होंने बाल्मीकिनगर से कांग्रेस प्रत्याशी सारस्वत केदार को हराया था. दिवंगत सांसद 11 फरवरी से ही दिल्ली एम्स में भर्ती थे. लंबी बीमारी से शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एम्स में जाकर उनसे मुलाकात की थी.