पटना: बिहार में इन दिनों नगर पंचायत चुनाव ( Nagar Panchayat Chunav ) को लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही है. ऐसे में कई राजनीतिक दल के लोग इधर से उधर भागने लगे हैं. हालांकि अभी भी राजनीतिक दल के सहारे नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने जा रहा है. बावजूद आज पुनपुन में जनता दल यूनाइटेड की उपाध्यक्ष पत्नी निशा पटेल ने आज बीजेपी का दामन (Nisha Patel joins BJP ) थाम लिया है. उनके साथ कई दर्जन महिलाओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
इसे भी पढ़ें : अशोक पर दिए बयान से घिरे लेखक दया प्रकाश सिन्हा की सफाई- 'नहीं की औरंगजेब से तुलना, बेवजह घसीटा जा रहा'
मिलन समारोह आयोजित कर सभी को सांसद रामकृपाल यादव ने सदस्यता दिलायी है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान रामकृपाल यादव ने कहा कि, सभी महिलाएं बीजेपी के कारवां को आगे बढ़ाएंगीं, गांव गांव में महिलाओं को एकजुट करने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए महिला मंडल बनाया गया है. ऐसे में निशा पटेल को बीजेपी महिला मंडल अध्यक्ष के रूप में नव नियुक्त किया है, जो कि एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पूरा विश्वास है कि जिन्हें वह पूरा करेंगी.
ईटीवी भारत से बातचीत में निशा पटेल ने कहा कि पटना के पूरे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को एकजुट करने के लिए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करेंगे. बीजेपी में सदस्यता ग्रहण करते हुए आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रियाकलाप से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन किया है. बीजेपी आज पूरे देश भर में एक ऐसी पार्टी है जहां पर हर लोग, हर वर्ग के लोगों को मान सम्मान दिया जाता है. भाजपा की सरकार में सभी लोगों का चौतरफा विकास हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक पर BJP नेता के विवादित बयान पर बोले ललन सिंह- 'ऐसे व्यक्ति का वापस लें पद्मश्री'
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता के सम्राट अशोक को लेकर दिए बयान पर भड़के जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पार्टी करे कार्रवाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP