ETV Bharat / state

बोले संजय सिंह- सुशांत केस आत्महत्या नहीं मर्डर है, CBI जांच के बाद कई नामदार चेहरे होंगे उजागर

जदयू नेता संजय सिंह ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बड़े नामदार चेहरे को बचाया जा रहा है. सीबीआई जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे.

जदयू नेता संजय सिंह
जदयू नेता संजय सिंह
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:09 PM IST

पटना: सुशांत मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है. यह एक मर्डर है. पूरे मामले में एक बड़ा गैंग काम कर रहा था और इस कांड में कई बड़े नामदार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस केस को लेकर देशभर में सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर बड़ा फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि जांच को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने भी सीएम से बात की थी. जिसके बाद सीएम ने इस केस की जांच की अनुसंशा की है. उन्होंने कहा कि अब सीबीआई जांच से ही सुशांत सिंह के परिवार को न्याय मिलेगा. क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस बिहार पुलिस की जांच टीम को मदद नहीं कर रही थी.

'कई नामदार लोगों के चेहरे आएंगे सामने'
जदयू नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले भी सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद बिहार पुलिस की टीम केस की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची थी. जब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मुंबई पुलिस से लेकर महाराष्ट्र सरकार तक हड़कंप मच गया था.

सुशांत सिंह जब पहुंचे थे बिहार (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह जब पहुंचे थे बिहार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि जब मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की जांच टीम का सहयोग नहीं किया तो बिहार से एक वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था. मुंबई में बिहार के आईपीएस अधिकारी के साथ अपराधियों जैसा दुर्व्यवहार किया गया. उनको क्वरंटाइन तक कर दिया गया. जबकि जिस प्लेन से अधिकारी गए थे, उसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. लेकिन किसी अन्य को क्वरंटाइन नहीं किया गया था. इससे कई संदेह उजागर होते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कई बड़े लोगों को बचाया जा रहा'
जदयू नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देशभर के लोग सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. संजय सिंह ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बड़े नामदार चेहरे को बचाया जा रहा है. सीबीआई जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे. वहीं, जांच फैसले के देरी पर उन्होंने कहा कि सुशांत के परिजन जब इसकी मांग करते तब तो विचार किया जाता. जैसे ही सुशांत के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसपर फौरन फैसला लिया और सीबीआई जांच की सिफारिश की. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच से सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा.

सुसांत सिंह और रिया च्रकवर्ती
सुसांत सिंह और रिया च्रकवर्ती

कई दल भी कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग
गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से सत्ता पक्ष के नेता समेत विपक्षी दल के कई नेता भी सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. यह मामला बीते दिन विधानसभा में भी उठा था. मामले को लेकर राजनीतिक क्रेडिट लेने की ओर भी होने लगी थी. हालांकि, सीएम ने विधानमंडल में यह साफ कर दिया था कि जब सुशांत के पिता चाहेंगे तब सरकार सीबीआई जांच की अनुसंशा करेगी. अब नीतीश सरकार ने इस केस की जांच को लेकर सीबीआई से सिफारिश की है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की सुशांत केस में केंद्र सरकार का अगला कदम क्या होगा?

सुशांत सिंह (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह (फाइल फोटो)

पटना: सुशांत मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की है. यह एक मर्डर है. पूरे मामले में एक बड़ा गैंग काम कर रहा था और इस कांड में कई बड़े नामदार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस केस को लेकर देशभर में सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर बड़ा फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि जांच को लेकर सुशांत के पिता केके सिंह ने भी सीएम से बात की थी. जिसके बाद सीएम ने इस केस की जांच की अनुसंशा की है. उन्होंने कहा कि अब सीबीआई जांच से ही सुशांत सिंह के परिवार को न्याय मिलेगा. क्योंकि महाराष्ट्र पुलिस बिहार पुलिस की जांच टीम को मदद नहीं कर रही थी.

'कई नामदार लोगों के चेहरे आएंगे सामने'
जदयू नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि इससे पहले भी सुशांत के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद बिहार पुलिस की टीम केस की जांच करने के लिए मुंबई पहुंची थी. जब मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मुंबई पुलिस से लेकर महाराष्ट्र सरकार तक हड़कंप मच गया था.

सुशांत सिंह जब पहुंचे थे बिहार (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह जब पहुंचे थे बिहार (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि जब मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की जांच टीम का सहयोग नहीं किया तो बिहार से एक वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था. मुंबई में बिहार के आईपीएस अधिकारी के साथ अपराधियों जैसा दुर्व्यवहार किया गया. उनको क्वरंटाइन तक कर दिया गया. जबकि जिस प्लेन से अधिकारी गए थे, उसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. लेकिन किसी अन्य को क्वरंटाइन नहीं किया गया था. इससे कई संदेह उजागर होते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कई बड़े लोगों को बचाया जा रहा'
जदयू नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देशभर के लोग सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. संजय सिंह ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बड़े नामदार चेहरे को बचाया जा रहा है. सीबीआई जांच के बाद सभी तथ्य सामने आ जाएंगे. वहीं, जांच फैसले के देरी पर उन्होंने कहा कि सुशांत के परिजन जब इसकी मांग करते तब तो विचार किया जाता. जैसे ही सुशांत के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसपर फौरन फैसला लिया और सीबीआई जांच की सिफारिश की. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच से सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा.

सुसांत सिंह और रिया च्रकवर्ती
सुसांत सिंह और रिया च्रकवर्ती

कई दल भी कर रहे थे सीबीआई जांच की मांग
गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बीते दिनों पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से सत्ता पक्ष के नेता समेत विपक्षी दल के कई नेता भी सुशांत केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. यह मामला बीते दिन विधानसभा में भी उठा था. मामले को लेकर राजनीतिक क्रेडिट लेने की ओर भी होने लगी थी. हालांकि, सीएम ने विधानमंडल में यह साफ कर दिया था कि जब सुशांत के पिता चाहेंगे तब सरकार सीबीआई जांच की अनुसंशा करेगी. अब नीतीश सरकार ने इस केस की जांच को लेकर सीबीआई से सिफारिश की है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की सुशांत केस में केंद्र सरकार का अगला कदम क्या होगा?

सुशांत सिंह (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह (फाइल फोटो)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.