पटनाः बाहुबली विधायक अनंत सिंह के दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस की दबिश के कारण ही अनंत सिंह ने घर से बाहर दिल्ली में सरेंडर किया है.
'पुलिस की दबिश के कारण किया सरेंडर'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में उनके जगहों पर पुलिस की सक्रियता के कारण उनकी गिरफ्तारी तय थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की दबिश के कारण ही अनंत सिंह को मजबूर होकर बिहार से बाहर सरेंडर करना पड़ा. इसे बिहार पुलिस की असफलता नहीं मानी जा सकती है, क्योंकि उन्हें गिरफ्तार होकर पुलिस के हवाले ही होना है.
7 दिनों में जारी किया 3 वीडियो
बता दें कि अनंत सिंह ने वीडियो के जरिए पहले ही कहा था की गिरफ्तारी नहीं देंगे, कोर्ट में सरेंडर करेंगे. हालांकि उन्होंने बिहार में नहीं दिल्ली में जाकर सरेंडर किया. पिछले 7 दिनों में 3 वीडियो भी व्हाट्सएप पर जारी किया था. अनंत सिंह के गांव से जिस प्रकार एके-47 और ग्रेनाइट पुलिस को मिला था. उसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह और उनके गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश बढ़ा दी थी.
-
बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#AnantSingh #Surrender #SaketCourt #Delhi #AK47#Bihar https://t.co/H7nDfJk70p
">बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#AnantSingh #Surrender #SaketCourt #Delhi #AK47#Bihar https://t.co/H7nDfJk70pबाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 23, 2019
#AnantSingh #Surrender #SaketCourt #Delhi #AK47#Bihar https://t.co/H7nDfJk70p
क्या होगी पुलिस की आगे की कार्रवाई
इस दौरान अनंत सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ कुर्की जब्ती की करवाई भी चल रही थी. लेकिन इस बीच अनंत सिंह फरार रहे और आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. अब देखना ये है कि अनंत सिंह के सरेंडर करने के बाद बिहार पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.