पटना: राजधानी पटना में जमीन विवाद (Firing In Land Dispute) के मामले में खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत मित्र मंडल कॉलोनी का है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने जदयू नेता डॉक्टर धर्मेंद्र चंद्रवंशी (JDU Leader Dr Dharmendra Chandravanshi) के ऊपर पांच राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान जदयू नेता की बांह में एक गोली लग गई. इस घटना के बाद उन्हें पीएससी फुलवारी शरीफ में भर्ती कराया गया है. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें - भोजपुर: पान खाने गए माले नेता ददन पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग, गर्दन में लगी गोली
घटना के संबंध में घायल जदयू नेता डॉक्टर धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि मित्र मंडल कॉलोनी अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए गए थे. लेकिन वहां पर मौजूद अपराधियों ने एक के बाद पांच राउड फायरिंग कर दिया. इस दौरान एक गोली मेरी बांह में लग गई. इस घटना के बाद थाना पहुंच कर मामले की सूचना दी है. जहां फुलवारी शरीफ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए डॉक्टर को इलाज के लिए पहले फुलवारी शरीफ के पीएससी भेजा. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
घायल डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि मित्र मंडल कॉलोनी में हमारी जमीन है. जहां पर अवैध कब्जा हो रहा था. इसकी सूचना पहले भी हमने फुलवारी शरीफ थाना में दिया था और आज फिर कब्जा किया जा रहा था. जिसके बाद हम वहां पहुंचे तो वहां पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर बिंदुवार जांच शुरू कर दी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें - अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP