नई दिल्ली/ पटना: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार में राष्ट्रीय नेतृत्व की क्षमता पर चर्चा होने लगी है. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा से बातचीत की. उन्होंने इस सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रीय नेता होने के सभी गुण हैं.
पवन वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए सभी गुण हैं. आज से नहीं बहुत पहले से यह जानता हूं कि वो राष्ट्रीय राजनीति में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. नीतीश कुमार अपनी विचारधारा से एक राष्ट्रीय नेता हैं. 2024 में पीएम मैटेरियल के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने राष्ट्रीय स्तर पर वो महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
'नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेतृत्व पर खरा उतरेंगे'
नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेतृत्व के भूमिका में एनडीए से रिश्तों के सवाल पर पवन वर्मा ने कहा कि एनडीए में रहते हुए भी राष्ट्रीय नेता बना जा सकता है. बिहार में हम एनडीए का हिस्सा हैं. लेकिन राजनीति में जब भी वैसी परिस्थिति और जरूरत पड़गी तो नीतीश कुमार उस पर हमेशा खरा उतरेंगे.
'नीतीश से बड़ा लीडर देश में कोई नहीं'
बता दें कि राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि नीतीश कुमार को वर्तमान राजनीति में विपक्ष में रहना चाहिए. जिस तरह से विपक्ष में कोई भी कद्दावर नेता नहीं होने से देश मे शून्यता का माहौल बना हुआ है, वह गलत है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार इस समय विपक्ष में आ जाते हैं तो उनसे बड़ा लीडर देश में कोई नहीं होगा. वहीं, कांग्रेस ने भी इस बयान का समर्थन किया था.