पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'पलटूराम को 'पलटूराम' कहना भी अपराध के श्रेणी में आएगा..?' उनके इस ट्वीट पर जेडीयू नेता ने पलटवार किया है.
आरजेडा नेता पर चुटकी
विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से जेडीयू के उम्मीदवार रहे निखिल मंडल ने तेजप्रताप यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...?' बता दें यह गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस गाने के सहारे निखिल मंडल ने आरजेडी नेता पर चुटकी ली है.
बता दें वर्ष 2015 में आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले नीतीश कुमार ने कुछ ही साल बाद महागठबंधन से अपनी राह अलग कर ली. इसके बाद से लालू यादव के दोनों बेटे और उनकी पार्टी के नेता नीतीश कुमार के लिए 'पलटूराम' शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि
सोशल मीडिया पर नया फरमान जारी
बता दें बिहार में सोशल मीडिया को लेकर एक नया फरमान जारी हुआ है. सोशल मीडिया पर मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी करने पर अब कानूनी कार्रवाई होगी. इसको लेकर भी विवाद बढ़ गया है. वहीं राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.