पटना : जदयू के विधान पार्षद और पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर कविता के माध्यम से तंज कसा है. इसके साथ ही नीरज कुमार ने तेजस्वी को नया नाम 'मचिया मैन' दिया है.
तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से पटना में नहीं हैं. पार्टी के नेताओं को भी नहीं पता कि तेजस्वी यादव कहां गए थे लेकिन लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचने के बाद एक बार फिर से सत्ताधारी दल के निशाने पर हैं. नीरज कुमार ने ट्वीट और अपने बयान के माध्यम से तेजस्वी पर कविता के माध्यम से निशाना साधा. उन्होंने कहा, दफा 420 के आरोपी आप ठहरे, एक 420 में सजायाफ्ता जेल में कैद. बाहर भीतर फर्क क्या पड़ता, नहीं है कोई भेद. बिहार छोड़ यायावर माफिक, लापता गंज युवराज, लालू के ही लाल जो थे, साबित कर दिए आज. मिल गया, मिल गया, भगोड़ा मचिया मैन. पकड़ो पूछो कहां थे अब तक, कहां बिताया दिन रैन.'
किसानों के भारत बंद में नहीं हुए शामिल
विधानसभा चुनाव में जनता ने आरजेडी को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. इसका बावजूद तेजस्वी यादव की सरकार बनने से चूक गई. मजबूत विपक्ष होने के नाते तेजस्वी ने नीतीश सरकार को चुनावी वादे पूरे करने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन वो पिछले कुछ दिनों से सक्रिय नहीं दिख रहे हैं. किसानों के भारत बंद में भी तेजस्वी नदारद रहे. हालांकि, उन्होंने इसका समर्थन जरूर किया था. अब तेजस्वी जब रांची पहुंचे हैं, तो सत्तारूढ़ दल के नेता उनपर बयानबाजी कर रहे हैं.