ETV Bharat / state

Bihar Politics: शाह के बयान पर बोली JDU- 'बिहार में BJP के लिए सत्ता का दरवाजा बंद, लगा अलीगढ़ का ताला' - ईटीवी भारत न्यूज

वाल्मीकिनगर में अमित शाह के कार्यक्रम के बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU leader Neeraj Kumar on Amit Shah ) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता के दरवाजे बंद हो गए हैं. उसपर अलीगढ़ का ताला लग गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:26 PM IST

जेडीयू नेता नीरज कुमार का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने वाल्मीकि नगर सभा और पटना में आयोजित कार्यक्रम में साफ कर दिया कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है. इसको लेकर जदयू की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज ने कहा कि पूर्णिया की रैली में अमित शाह ने बजाओ ताली कहा था, लेकिन जब हम लोगों ने पकड़ा तो इस बार उनका बयान बदल गया था, भैया बताओ, भाइयों बताओ कह रहे थे. बजाओ ताली से परहेज किया था. क्योंकि फर्जी ताली बजा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर बोले ललन सिंह- 'आप अपना दरवाजा बंद रखिये, कोई जाने वाला नहीं'

बीजेपी के लिए बिहार में सत्ता का दरवाजा बंदः नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता का दरवाजा बंद हो गया है. अलीगढ़ का ताला लग गया है. जब तक हम लोग मौजूद हैं. तब तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली है. नीरज ने कहा कि बिहार बीजेपी नेताओं के कलेजे में दम होता तो अमित शाह से स्वामी सहजानंद सरस्वती के लिए भारत रत्न की मांग करते और वाल्मीकि नगर व्याघ्र परियोजना में अवार्ड मिला है, तो वहां चीता लेकर आते. ना ही चीता लाये और ना ही स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की घोषणा की, तो ये फर्जी घोषणा वाले लोग हैं.


एडीए से बेहतर है महागठबंधन का राजः अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर नीरज ने कहा बहस के लिए हम तैयार हैं. अमित शाह जी अपना नुमाइंदा भेज दें. महागठबंधन का राज एनडीए शासनकाल से बेहतर है. अमित शाह ने कहा था कि हर 3 साल पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. इस पर नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं, लेकिन 2015 में प्रधानमंत्री ने 52 सभा की थी और राजनीति के 56 इंच सीना वालों को हमने 13 इंच कर दिया था.

"पूर्णिया की रैली में अमित शाह ने बजाओ ताली कहा था, लेकिन जब हम लोगों ने पकड़ा तो इस बार उनका बयान बदल गया था, भैया बताओ, भाइयों बताओ कह रहे थे. बजाओ ताली से परहेज किया था. क्योंकि फर्जी ताली बजा रहे थे. बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता का दरवाजा बंद हो गया है. अलीगढ़ का ताला लग गया है. जब तक हम लोग मौजूद हैं. तब तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली है" - नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू नेता नीरज कुमार का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने वाल्मीकि नगर सभा और पटना में आयोजित कार्यक्रम में साफ कर दिया कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी का दरवाजा बंद हो गया है. इसको लेकर जदयू की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज ने कहा कि पूर्णिया की रैली में अमित शाह ने बजाओ ताली कहा था, लेकिन जब हम लोगों ने पकड़ा तो इस बार उनका बयान बदल गया था, भैया बताओ, भाइयों बताओ कह रहे थे. बजाओ ताली से परहेज किया था. क्योंकि फर्जी ताली बजा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर बोले ललन सिंह- 'आप अपना दरवाजा बंद रखिये, कोई जाने वाला नहीं'

बीजेपी के लिए बिहार में सत्ता का दरवाजा बंदः नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता का दरवाजा बंद हो गया है. अलीगढ़ का ताला लग गया है. जब तक हम लोग मौजूद हैं. तब तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली है. नीरज ने कहा कि बिहार बीजेपी नेताओं के कलेजे में दम होता तो अमित शाह से स्वामी सहजानंद सरस्वती के लिए भारत रत्न की मांग करते और वाल्मीकि नगर व्याघ्र परियोजना में अवार्ड मिला है, तो वहां चीता लेकर आते. ना ही चीता लाये और ना ही स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने की घोषणा की, तो ये फर्जी घोषणा वाले लोग हैं.


एडीए से बेहतर है महागठबंधन का राजः अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर नीरज ने कहा बहस के लिए हम तैयार हैं. अमित शाह जी अपना नुमाइंदा भेज दें. महागठबंधन का राज एनडीए शासनकाल से बेहतर है. अमित शाह ने कहा था कि हर 3 साल पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. इस पर नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं, लेकिन 2015 में प्रधानमंत्री ने 52 सभा की थी और राजनीति के 56 इंच सीना वालों को हमने 13 इंच कर दिया था.

"पूर्णिया की रैली में अमित शाह ने बजाओ ताली कहा था, लेकिन जब हम लोगों ने पकड़ा तो इस बार उनका बयान बदल गया था, भैया बताओ, भाइयों बताओ कह रहे थे. बजाओ ताली से परहेज किया था. क्योंकि फर्जी ताली बजा रहे थे. बिहार में बीजेपी के लिए सत्ता का दरवाजा बंद हो गया है. अलीगढ़ का ताला लग गया है. जब तक हम लोग मौजूद हैं. तब तक सत्ता नसीब नहीं होने वाली है" - नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.