पटनाः कोरोना संकटकाल में राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. आरजेडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. जेडीयू ने आरजेडी के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है.
'असफल साबित हुई सरकार'
आरजेडी ने राज्य सरकार को कोरोना संकट से निपटने में असफल करार दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के क्रियाकलाप की वजह से कोरोना संकटकाल में उनकी लोकप्रियता घटी है. संभव है कि बीजेपी अब उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रेजेंट न करे.
2005 से पहले कोरोना के हालात
शिवानंद तिवारी के इस बयान पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी नेता को इस बात की कल्पना करनी चाहिए कि अगर कोरोना 2005 से पहले आया होता तो हालात कैसे होते?
'उदाहरण पेश कर रहे नीतीश कुमार'
मंत्री नीरज कुमार ने कि 2005 से पहले लोगों को न बिजली मिलती न ही रोगियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़क थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से इस संकट काल में काम किया है, वह दूसरों के लिए एक उदाहरण साबित होने वाला है.