ETV Bharat / state

बोले नीरज कुमार- दूसरों से पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें तेजस्वी - जेडीयू नेता नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग जेल में बंद हैं वो भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल को सिद्ध करना चाहिए कि राज्य में क्राइम और भ्रष्टाचार कैसे बढ़ा है.

jdu leader neeraj kumar
jdu leader neeraj kumar
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:39 PM IST

पटनाः भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर तेजस्वी यादव के लगाए गए आरोपों पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जुबानी जंग के मैदान में कूद पड़े हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब खुद देंगे. लेकिन उससे पहले तेजस्वी यादव को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

"विपक्ष के नेता जो 420 के आरोपी हैं, जिनके पिता सजायाफ्ता हैं वे राज्य के मुख्यमंत्री पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. तिहाड़ में बंद या किसी भी जेल में बंद लोग पहले अपनी पात्रता साबित करें. तेजस्वी यादव संवैधानिक पद पर हैं उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए."- नीरज कुमार, नेता, जेडीयू

जेडीयू नेता नीरज कुमार

'जेल में बंद लोग लगा रहे भ्रष्टाचार का आरोप'
नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग जेल में बंद हैं वो भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल को सिद्ध करना चाहिए कि राज्य में क्राइम और भ्रष्टाचार कैसे बढ़ा है. तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं जिसके मर्यादा की एक सीमा होती है उसमें रह कर ही उन्हें कुछ बोलना चाहिए.


'नीतीश कुमार की यूएसपी पर सवाल उठाना गलत'
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक पर जब नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था तो वह अपने विधायकों के साथ खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यूएसपी पर सवाल खड़ा करने से पहले तेजस्वी यादव को समझ लेना चाहिए कि जब उन पर आरोप लगा था तो मुख्यमंत्री ने उन्हें एक्सप्लेन करने का मौका दिया था. लेकिन जब वह कुछ साबित नहीं कर पाए तब उन्हें विपक्ष में बैठने की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ेः नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

बिहार में शराब का कारोबार
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मंत्री रामसूरत राय को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार के मंत्री ही बिहार में शराब का कारोबार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है.

पटनाः भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर तेजस्वी यादव के लगाए गए आरोपों पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जुबानी जंग के मैदान में कूद पड़े हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का जवाब खुद देंगे. लेकिन उससे पहले तेजस्वी यादव को अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

"विपक्ष के नेता जो 420 के आरोपी हैं, जिनके पिता सजायाफ्ता हैं वे राज्य के मुख्यमंत्री पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. तिहाड़ में बंद या किसी भी जेल में बंद लोग पहले अपनी पात्रता साबित करें. तेजस्वी यादव संवैधानिक पद पर हैं उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए."- नीरज कुमार, नेता, जेडीयू

जेडीयू नेता नीरज कुमार

'जेल में बंद लोग लगा रहे भ्रष्टाचार का आरोप'
नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग जेल में बंद हैं वो भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल को सिद्ध करना चाहिए कि राज्य में क्राइम और भ्रष्टाचार कैसे बढ़ा है. तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं जिसके मर्यादा की एक सीमा होती है उसमें रह कर ही उन्हें कुछ बोलना चाहिए.


'नीतीश कुमार की यूएसपी पर सवाल उठाना गलत'
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक पर जब नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था तो वह अपने विधायकों के साथ खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यूएसपी पर सवाल खड़ा करने से पहले तेजस्वी यादव को समझ लेना चाहिए कि जब उन पर आरोप लगा था तो मुख्यमंत्री ने उन्हें एक्सप्लेन करने का मौका दिया था. लेकिन जब वह कुछ साबित नहीं कर पाए तब उन्हें विपक्ष में बैठने की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ेः नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

बिहार में शराब का कारोबार
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मंत्री रामसूरत राय को लेकर नीतीश सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार के मंत्री ही बिहार में शराब का कारोबार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.