ETV Bharat / state

सुशील मोदी के बयान पर नीरज का पलटवार- 'आगाज से ही बेचैन है BJP'

बिहार में BJP और JDU के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. एक बार फिर JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नीरज का हमला
नीरज का हमला
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:45 PM IST

पटना: बिहार में सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. BJP और JDU के बीच वार और पलटवार का दौर लगातार जारी है. हाल ही में सुशील मोदी नीतीश के पीएम बनने की बात पर एक बयान दिया था. जिस पर JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार का पलटवार (Neeraj Kumar Counter Attack) सामने आया है.

"फूलपुर से या मिर्जापुर से कहीं से चुनाव लड़े नीतीश कुमार की जमानत जब्त हो जाएगी और बिहार से डरकर यूपी से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं. जदयू के तरफ से लगातार हमला हो रहा है." -सुशील मोदी, बीजेपी नेता

नीरज का पलटवार

पढ़ें-मणिपुर में टूट के बाद बौखलायी JDU, कहा- 2024 में सत्ता से BJP को उखाड़ फेंकेंगे


नीरज ने भाजपा को बताया परेशान: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, 9 अगस्त को जदयू के तरफ से जो फैसला लिया गया. फिर महागठबंधन का आकार लेने के बाद बिहार भाजपा ही नहीं भाजपा के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी जी का केरल का वह बयान देख लीजिए, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह परेशान हैं.

"नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह फैसला तो 2024 में होगा. सिर्फ आगाज से भाजपा परेशान है, हमारी प्राथमिकता गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने की है. 2024 में पार्टी नेतृत्व क्या फैसला लेगा यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात में स्पष्ट रूप से कह दिया है, लेकिन बीजेपी में बेचैनी है. 2014 की बात तो बीजेपी करती है लेकिन 2015 में नरेंद्र मोदी ने 42 सभा किया और बीजेपी 53 पर ही लॉक हो गई, 22% वोट ही आया था और इसलिए भाजपा को बेचैनी है."- नीरज कुमार, प्रवक्ता जदयू

पढ़ेंः नीतीश को झटका, मणिपुर में छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल

पटना: बिहार में सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. BJP और JDU के बीच वार और पलटवार का दौर लगातार जारी है. हाल ही में सुशील मोदी नीतीश के पीएम बनने की बात पर एक बयान दिया था. जिस पर JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार का पलटवार (Neeraj Kumar Counter Attack) सामने आया है.

"फूलपुर से या मिर्जापुर से कहीं से चुनाव लड़े नीतीश कुमार की जमानत जब्त हो जाएगी और बिहार से डरकर यूपी से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं. जदयू के तरफ से लगातार हमला हो रहा है." -सुशील मोदी, बीजेपी नेता

नीरज का पलटवार

पढ़ें-मणिपुर में टूट के बाद बौखलायी JDU, कहा- 2024 में सत्ता से BJP को उखाड़ फेंकेंगे


नीरज ने भाजपा को बताया परेशान: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, 9 अगस्त को जदयू के तरफ से जो फैसला लिया गया. फिर महागठबंधन का आकार लेने के बाद बिहार भाजपा ही नहीं भाजपा के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी जी का केरल का वह बयान देख लीजिए, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह परेशान हैं.

"नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह फैसला तो 2024 में होगा. सिर्फ आगाज से भाजपा परेशान है, हमारी प्राथमिकता गैर बीजेपी दलों को एकजुट करने की है. 2024 में पार्टी नेतृत्व क्या फैसला लेगा यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी बात में स्पष्ट रूप से कह दिया है, लेकिन बीजेपी में बेचैनी है. 2014 की बात तो बीजेपी करती है लेकिन 2015 में नरेंद्र मोदी ने 42 सभा किया और बीजेपी 53 पर ही लॉक हो गई, 22% वोट ही आया था और इसलिए भाजपा को बेचैनी है."- नीरज कुमार, प्रवक्ता जदयू

पढ़ेंः नीतीश को झटका, मणिपुर में छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.