पटना/नई दिल्ली : जेडीयू के लिए आज का दिन काफी चुनौती भरा है. चर्चा है कि आज जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में सीएम नीतीश के नाम का प्रस्ताव कर सकते हैं. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के दावों के बीच राजनीतिक हलकों में अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है.
आज बड़ी घोषणा होने वाली है : ध्यान देने वाली बात यह है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11:30 बजे होगी और दोपहर 3:30 बजे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. दो घंटे बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस बीच सबकी निगाहें ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार के अगले कदम पर हैं.
चर्चा में ललन और नीतीश : इसके पहले गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात हुई. इसी मुलाकात के बाद से इस तरह की खबरें चर्चा पकड़ने लगीं. चर्चा है कि आज नीतीश के नाम का ऐलान खुद ललन सिंह कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता और खुद ललन सिंह सियासी सुगबुगाहट को बीजेपी की इंप्लांट की हुई साजिश करार देते रहे.
इस्तीफे पर क्या बोले केसी त्यागी : पार्टी मुख्यालय में बैठक के कुछ घंटों बाद जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह के इस्तीफे पर पूछे गए एक सवाल पर जवाब दिया कि ''वह इस्तीफा क्यों देंगे. नीतीश कुमार, ललन सिंह और मैं पिछले 48 घंटे से एक साथ रह रहे हैं. यह सब मीडिया ने उठाया है और वह भाजपा के साथ नहीं जा रहे हैं.''
ललन सिंह भी दे चुके हैं सफाई : जब ललन सिंह से उनके इस्तीफे की अफवाहों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि "यह एक नियमित बैठक थी. हम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आप सभी को सूचित करेंगे. मेरे इस्तीफे पर, मैंने सुबह भी कहा था. अगर मुझे देना होगा, मैं आपको बताऊंगा और आपके सुझाव लूंगा और आपके माध्यम से भाजपा द्वारा तैयार किया जा रहा इस्तीफे का मसौदा भी देखूंगा.”
ये भी पढ़ें-