पटना: जदयू की ओर से बड़े स्तर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी है. इसी क्रम में गुरुवार को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. जदयू कार्यालय से पटना के हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में आए जद यू के नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति के पास 132 दीप (JDU lit 132 lamps near Ambedkar statue) जलाये.
इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: 'बाबा साहब विधिकार तो नीतीश कुमार नीतिकार', अंबेडकर जयंती पर JDU कार्यालय का बदला पोस्टर
विपक्ष एकजुट हो रहा: जदयू कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाने का संकल्प लिया. जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर संविधान के उल्लंघन करने का आरोप लगाया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदयू संविधान की रक्षा करेगा. शुक्रवार को बाबा साहेब का जयंती है. इस बार 132 वीं जयंती है. इसलिए हमलोगों ने यहां 132 दीप जलाया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. संविधान को बचाने का काम हमलोगों को करना है. पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजुट करने में लगे हुए हैं.
"इस बार बाबा साहेब अंबेडकर की 132 वीं जयंती है. इसलिए हमलोगों ने यहां 132 दीप जलाये हैं. देश का संविधान खतरे में है. संविधान को बचाने का काम हमलोगों को करना है. पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजुट करने में लगे हुए हैं."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
संविधान की रक्षाः उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोगों को अब मिर्ची लगने लगा है. उससे कुछ नहीं होगा. इस बार मोदी सरकार को हटना ही होगा. बाबा साहेब का संविधान खतरे में है और मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. इसको उखाड़ फेंकना है. इसी को लेकर हम लोगों को संदेश देने आज आए हैं. कल भी बड़ा कार्यक्रम होगा. सभी प्रखंड में बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर जदयू कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मना कर संदेश दिया है कि संविधान की रक्षा हम करेंगे. संविधान विरोधी सरकार को हटाएंगे.