पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को 88 अरब 85 करोड़ से अधिक का बजट बिना कटौती के ही पास हो गया. चर्चा के दौरान उर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया.
विपक्ष ने की तारीफ
विपक्ष ने ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की ओर से किए जा रहे काम की तारीफ की. साथ ही कहा कि विभाग के तरफ से कई तरह की गड़बड़ियां भी हो रही है. खासकर बिजली बिल में बड़े पैमाने पर घोटाले किए जा रहे हैं. लेकिन सरकार उसके रोकथाम पर जवाब नहीं दे रही है.
JDU ने ली चुटकी
वहीं सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष के द्वारा किए गए तारीफ पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने जमकर चुटकी ली. जेडीयू विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष को बचना है तो तारीफ करना ही होगा.
मंत्री विजेंद्र यादव ने पेश किया आंकड़ा
चर्चा के बाद बिजली मंत्री विजेंद्र यादव ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए कहा कि 2005 में मात्र 700 मेगा वाट बिजली खपत होती थी. आज बिजली की खपत 5700 मेगावाट से अधिक हो चुकी है. इस सालव यह 6000 मेगावाट से अधिक पहुंचने वाला है. उन्होंने बताया कि बिजली का लॉस भी 27% तक आ चुका है. साथ ही बताया कि विभाग का राजस्व प्राप्ति 9000 करोड़ तक पहुंच गया है.
विरोधी दल ने मांगा जवाब
वहीं, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में आरजेडी, कांग्रेस और माले के सदस्यों ने मंत्री के जवाब बहिष्कार भी किया. विपक्ष ने कहा कि सरकार गड़बड़ियों को दूर करने पर कुछ नहीं बता रही है. बिजली बिल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है और उसे ठीक भी जल्दी नहीं किया जा रहा है.