ETV Bharat / state

JDU के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कई बड़े चेहरे होंगे बेनकाब - सुप्रीम कोर्ट

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार के अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया गया, ऐसे में सीबीआई जांच से पूरे मामले में जो भी बड़े लोग शामिल हैं. सबका पर्दाफाश होना तय है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:47 PM IST

पटना: सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच पर मुहर लगाने के बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. संजय सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं और महाराष्ट्र सरकार संविधान की धज्जी उड़ाने की कोशिश की. बिहार सरकार की पहल शुरू से निष्पक्ष जांच की रही है और अब सीबीआई जांच से न्याय मिलेगा.

'सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य'
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एफआईआर पटना में किया तब से बिहार सरकार सकारात्मक पहल कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का जो रवैया रहा, बिहार के अधिकारियों को जांच तक नहीं करने दिया गया. आईपीएस अधिकारी को क्वॉरेंटाइन तक कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पूरी दुनिया भर में उनके प्रशंसक चाहते थे सीबीआई जांच'
संजय सिंह ने कहा कि बिहार के अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया गया, ऐसे में सीबीआई जांच से पूरे मामले में जो भी बड़े लोग शामिल हैं. सबका पर्दाफाश होना तय है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि सत्य कुछ देर के लिए परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं होगा. सुशांत सिंह के चाहने वाले पूरी दुनिया के लोग सीबीआई जांच चाहते थे और बिहार सरकार ने भी पहल की थी, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दिया है.

कोर्ट के फैसले से न्याय की जगी उम्मीद
सुशांत सिंह मामले में पिछले दिनों बयानबाजी भी खूब हुई, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले और निर्देश के बाद सबकी नजर सीबीआई जांच पर है. सुशांत सिंह के परिवार और चाहने वाले लोगों को उम्मीद है कि सीबीआई पूरे मामले में न्याय करेगा और दोषियों को सजा दिलाएगा.

पटना: सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच पर मुहर लगाने के बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. संजय सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं और महाराष्ट्र सरकार संविधान की धज्जी उड़ाने की कोशिश की. बिहार सरकार की पहल शुरू से निष्पक्ष जांच की रही है और अब सीबीआई जांच से न्याय मिलेगा.

'सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य'
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एफआईआर पटना में किया तब से बिहार सरकार सकारात्मक पहल कर रही है, लेकिन महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का जो रवैया रहा, बिहार के अधिकारियों को जांच तक नहीं करने दिया गया. आईपीएस अधिकारी को क्वॉरेंटाइन तक कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पूरी दुनिया भर में उनके प्रशंसक चाहते थे सीबीआई जांच'
संजय सिंह ने कहा कि बिहार के अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया गया, ऐसे में सीबीआई जांच से पूरे मामले में जो भी बड़े लोग शामिल हैं. सबका पर्दाफाश होना तय है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि सत्य कुछ देर के लिए परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं होगा. सुशांत सिंह के चाहने वाले पूरी दुनिया के लोग सीबीआई जांच चाहते थे और बिहार सरकार ने भी पहल की थी, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दिया है.

कोर्ट के फैसले से न्याय की जगी उम्मीद
सुशांत सिंह मामले में पिछले दिनों बयानबाजी भी खूब हुई, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले और निर्देश के बाद सबकी नजर सीबीआई जांच पर है. सुशांत सिंह के परिवार और चाहने वाले लोगों को उम्मीद है कि सीबीआई पूरे मामले में न्याय करेगा और दोषियों को सजा दिलाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.