पटना: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया. हालांकि उन्हीं के मंत्री महेश्वर हजारी ने स्थान को लेकर नाराजगी जताई थी. लेकिन, सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी ने सरकार का बचाव में जवाब दिया है.
कॉलेज के शिलान्यास से पार्टी के नेता नाराज
दरअसल, समस्तीपुर जिले के मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का आरजेडी और कांग्रेस नेता भी विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार की सबसे अधिक किरकिरी जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने करा दी है. महेश्वर हजारी ने कहा कि एमसीआई के गाइडलाइन का उल्लंघन कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सरकार का बचाव करते हुए जवाब दिया.
सरकार के फैसले का साथ दें मंत्री-जेडीयू
राजीव रंजन ने कहा कि सरकार ने विकास को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेज का सरायरंजन में बनाने का फैसला लिया गया है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. महेश्वर हजारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके विरोध का सम्मान पार्टी करेगी. लेकिन, कई स्तर पर बैठकों के बाद फैसले लिए जाते हैं. तो सरकार के फैसले के साथ उन्हें देना चाहिए.
नीतीश के सपोर्ट में उतरे बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पहले कांग्रेस के जमाने में चुनिंदा जगहों में ही संस्थान बनाए जाते थे. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार में ग्रामीण इलाकों तक अब मेडिकल कॉलेज खुलने लगे हैं. महेश्वर हजारी के विरोध पर उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध का सरकार नोटिस भी नहीं लेती है. क्योंकि किसी एक विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है, यह पूरे जिले का मामला है.