ETV Bharat / state

नाराज महेश्वर हजारी को JDU और BJP ने दी नसीहत

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:08 PM IST

सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया. हालांकि उन्हीं के मंत्री महेश्वर हजारी ने स्थान को लेकर नाराजगी जताई थी. लेकिन, सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी ने सरकार का बचाव में जवाब दिया है.

जदयू-बीजेपी प्रवक्ता ने किया नीतीश का बचाव

पटना: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया. हालांकि उन्हीं के मंत्री महेश्वर हजारी ने स्थान को लेकर नाराजगी जताई थी. लेकिन, सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी ने सरकार का बचाव में जवाब दिया है.

कॉलेज के शिलान्यास से पार्टी के नेता नाराज
दरअसल, समस्तीपुर जिले के मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का आरजेडी और कांग्रेस नेता भी विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार की सबसे अधिक किरकिरी जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने करा दी है. महेश्वर हजारी ने कहा कि एमसीआई के गाइडलाइन का उल्लंघन कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सरकार का बचाव करते हुए जवाब दिया.

जदयू-बीजेपी प्रवक्ता ने किया नीतीश का बचाव

सरकार के फैसले का साथ दें मंत्री-जेडीयू
राजीव रंजन ने कहा कि सरकार ने विकास को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेज का सरायरंजन में बनाने का फैसला लिया गया है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. महेश्वर हजारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके विरोध का सम्मान पार्टी करेगी. लेकिन, कई स्तर पर बैठकों के बाद फैसले लिए जाते हैं. तो सरकार के फैसले के साथ उन्हें देना चाहिए.

नीतीश के सपोर्ट में उतरे बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पहले कांग्रेस के जमाने में चुनिंदा जगहों में ही संस्थान बनाए जाते थे. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार में ग्रामीण इलाकों तक अब मेडिकल कॉलेज खुलने लगे हैं. महेश्वर हजारी के विरोध पर उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध का सरकार नोटिस भी नहीं लेती है. क्योंकि किसी एक विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है, यह पूरे जिले का मामला है.

पटना: समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया. हालांकि उन्हीं के मंत्री महेश्वर हजारी ने स्थान को लेकर नाराजगी जताई थी. लेकिन, सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी ने सरकार का बचाव में जवाब दिया है.

कॉलेज के शिलान्यास से पार्टी के नेता नाराज
दरअसल, समस्तीपुर जिले के मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का आरजेडी और कांग्रेस नेता भी विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार की सबसे अधिक किरकिरी जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने करा दी है. महेश्वर हजारी ने कहा कि एमसीआई के गाइडलाइन का उल्लंघन कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सरकार का बचाव करते हुए जवाब दिया.

जदयू-बीजेपी प्रवक्ता ने किया नीतीश का बचाव

सरकार के फैसले का साथ दें मंत्री-जेडीयू
राजीव रंजन ने कहा कि सरकार ने विकास को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेज का सरायरंजन में बनाने का फैसला लिया गया है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. महेश्वर हजारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनके विरोध का सम्मान पार्टी करेगी. लेकिन, कई स्तर पर बैठकों के बाद फैसले लिए जाते हैं. तो सरकार के फैसले के साथ उन्हें देना चाहिए.

नीतीश के सपोर्ट में उतरे बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पहले कांग्रेस के जमाने में चुनिंदा जगहों में ही संस्थान बनाए जाते थे. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार में ग्रामीण इलाकों तक अब मेडिकल कॉलेज खुलने लगे हैं. महेश्वर हजारी के विरोध पर उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध का सरकार नोटिस भी नहीं लेती है. क्योंकि किसी एक विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है, यह पूरे जिले का मामला है.

Intro:पटना-- समस्तीपुर के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास किया है । हालांकि उन्हीं के मंत्री महेश्वर हजारी ने स्थान को लेकर नाराजगी जताई थी लेकिन सत्ताधारी दल जदयू और बीजेपी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा मेडिकल कॉलेज पूरे जिले के लिए है और इसको सभी को ध्यान में रखना चाहिए बीजेपी प्रवक्ता निखिल का तो कहना है इस तरह के विरोध का नोटिस भी सरकार नहीं लेती है।


Body:समस्तीपुर में मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का आरजेडी और कांग्रेस नेता भी विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार की सबसे अधिक किरकिरी जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने करा दी है । महेश्वर हजारी ने कहा कि एमसीआई के गाइडलाइन का उल्लंघन कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है और सराय रंजन के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी का बिना नाम लिए कहा था कि एक नेता के दबाव में मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है और इससे जनता को लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि सरकार ने विकास को ध्यान में रखकर दूरदराज तक लोगों को लाभ मिले मेडिकल कॉलेज का सरायरंजन में बनाने का फैसला लिया है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है महेश्वर हजारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनके विरोध का सम्मान पार्टी करेगी लेकिन कई स्तर पर बैठकों के बाद फैसले लिए जाते हैं इसलिए सरकार के फैसले के साथ उन्हें होना चाहिए।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता निखिल ने कहा कि पहले कांग्रेस के जमाने में चुनिंदा जगहों में ही संस्थान बनाए जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में ग्रामीण इलाकों तक अब मेडिकल कॉलेज खुलने लगे हैं महेश्वर हजारी के विरोध पर कहा कि इस तरह के विरोध का सरकार नोटिस भी नहीं लेती है। क्योंकि किसी एक कांस्टेंसी का मामला नहीं है यह पूरे जिले का मामला है।
बाइट्स-- राजीव रंजन जदयू प्रवक्ता
निखिल बीजेपी प्रवक्ता



Conclusion:पहले भी जमीन को लेकर समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज का मामला लंबे समय तक फंसा रहा है अब जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी की नाराजगी से सरकार की मुश्किल बढ़ गई है हालांकि मुख्यमंत्री ने शिलान्यास के मौके पर भी विरोध करने वाले को चेतावनी दी थी ऐसे में देखना है महेश्वर हजारी का आगे क्या रुख होता है और पार्टी उनके खिलाफ कोई कदम भी उठाती है या नहीं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.