पटना: बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच लगातार पोस्टर वार शुरू हो गया है. पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर पर लालू परिवार की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है जिसमें लालू परिवार के पाच सदस्य को रखा गया है. पोस्चर पर ‘हत्या, लूट, अपहरण और भ्रष्टाचार एक परिवार बिहार पर भार’ लिखा गया है.
पोस्टर वार शुरुआत
विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. जुबानी जंग के बीच पटना में पोस्टरबाजी भी तेज हो गई है. हर दिन नेता पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से पोस्टर वार के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर पर लालू परिवार की तस्वीर के साथ कैप्शन के साथ मुंह खोले बस को भी रखा गया है और लिखा गया है कि ‘एक परिवार बिहार पर भार’. इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक साथ रखा गया है, तेजस्वी हाथ में लालटेन लिए खड़े हैं.
पोस्टर से मिला पोस्टर का जवाब
इसके अलावा पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती को रखा गया है. जो मुंह खोले बस पर सवार हैं. बस का नाम दिया गया है 'लूट एक्सप्रेस'. बस के बगल में किसान मांथे पर बोझ लिए खड़ा है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब लालू परिवार पर हमला करते हुए पोस्टर जारी किया गया हो. पहले भी लालू परिवार को लेकर कई पोस्टर जारी किए गए हैं. आरजेडी की ओर से पोस्टर का जवाब पोस्टर से ही मिला है. अब पोस्टरों के जरिये फिर से वार-पलटवार का दौर शुरू हो सकता है.