पटनाः राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों के साथ राबड़ी देवी के आवास के सामने एक विवादित पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को गूंगा, बहरा, अंधा और लापता लिखा गया है. हालांकि राबड़ी आवास के सामने लगाये गए पोस्टर में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है. इस विवादित पोस्टर पर जेडीयू नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.
नागरिकता कानून और एनआरसी पर सीएम की कथित चुप्पी को लेकर यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर राबड़ी देवी के आवास के ठीक सामने लगाया गया है जिसमें नीतीश कुमार की फोटो के ऊपर गूंगा बहरा और अंधा लिखा हुआ है. जबकि फोटो के नीचे तीन बार लापता लिखा हुआ है. पोस्टर में सबसे नीचे यह भी लिखा है कि किसी को दिखे तो कृपया बिहार को लौटा दें.
विधानसभा से गायब थे तेजस्वी
इस पर जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दते हुए कहा कि सीएम की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टर के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सीएम लगातार जनसरोकार के काम में लगे हैं. वहीं, मनहार से जेडीयू विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर
उमेश कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में लगातार गायब रहे और आरोप मुख्यमंत्री पर लगा रहे हैं. जेडीयू नेता का कहना है कि सीएम लगातार जन सरोकार के काम में व्यस्त रहते हैं. फिलहाल सीएम जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में रोजाना यात्रा कर रहे हैं. कुशवाहा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी पर जेडीयू का स्टैंड क्लियर है.
नागरिकता कानून और एनआरसी पर पोस्टर वार
बता दें कि आरजेडी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जेडीयू के स्टैंड पर लगातार सवाल खड़ा कर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. आरजेडी की तरफ से इस मुद्दे पर बिहार बंद भी कराया गया है. वहीं, अब पोस्टर वार के जरिए नीतीश को निशाने पर लिया गया है.